अतिक्रमण पर फिर चला यमुना प्राधिकरण का बुलडोजर !

अतिक्रमण पर फिर चला यमुना प्राधिकरण का बुलडोजर …
10 करोड़ की जमीन कराई गई कब्जामुक्त, कॉलोनाइजर अवैध रूप से कर रहे थे कब्जा

ग्रेटर नोएडा के जेवर में यमुना प्राधिकरण का बुलडोजर चला। बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया कॉलोनाइजरों के द्वारा प्राधिकरण की जमीन में अवैध निर्माण किया गया था। जिसे प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर ध्वस्त कर दिया और करीब 10 करोड़ रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कर लिया।

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आड़ में कुछ कॉलोनाइजर अवैध रूप से प्राधिकरण की जमीन में कॉलोनी काटकर अवैध कब्जा कर रहे थे। अवैध कब्जे के बारे में यमुना प्राधिकरण को सूचना मिलने पर यमुना प्राधिकरण की टीम ग्राम सबोता मुस्तफाबाद पहुंची। इस दौरान यमुना विकास प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान ग्राम सबोता मुस्तफाबाद के खसरा संख्या 155 और रामनेर के खसरा संख्या 32 में 33 ख पर अतिक्रमण पाया गया। इसके बाद बुलडोजर और जेसीबी चलाकर इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।

पुलिस और प्राधिकरण ने संयुक्त कार्रवाई की
शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण किया गया था। इस दौरान भूलेख विभाग ,डिप्टी कलेक्टर जेवर और जेवर पुलिस के द्वारा प्राधिकरण के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की गई और 15000 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।

10 करोड़ रुपए की जमीन कब्जामुक्त
गौरतलब है कि जेवर में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने वाला है। इस क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध निर्माण पर रोक है, लेकिन कुछ कालोनाइजर के द्वारा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन में अवैध निर्माण किया जा रहे हैं। जिस पर प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है और ऐसे निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है। प्राधिकरण की टीम ने करीब 10 करोड़ रुपए की जमीन को कब्जामुक्त कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *