सागर में अवैध खनन के मामले में NGT ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को जारी किया नोटिस
नई दिल्ली: अवैध खनन के एक मामले में NGT(National Green Tribunal) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) को नोटिस जारी किया है. साथ ही मुख्य सचिव (Chief Secretary) और सागर जिले के कलेक्टर से 7 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी है.
बता दें कि सागर (Sagar) के बंडा में काले पत्थर के अवैध खनन (Illegal Mining) से जुड़ा ये मामला है. जिसे लेकर एनजीटी ने नोटिस जारी किया है. साथ ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सागर जिले के एसपी से पूछा है कि अवैध खनन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस (Congress) की महिला महासचिव डॉ जया ठाकुर ने याचिका दायर कर अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही अवैध खनन कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है. याचिकाकर्ता का आरोप था कि उनकी जमीन पर खुद मंत्री अवैध खनन करा रहे हैं.