5863 लाइसेंस हथियार जमा, 29 का लाइसेंस रद्द

5863 लाइसेंस हथियार जमा, 29 का लाइसेंस रद्द …
64 अवैध हथियार, 55 कारतूस जब्त; 1500 लीटर से ज्यादा तस्करी की शराब बरामद
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस। - Dainik Bhaskar
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस।

नोएडा पुलिस ने लोकसभा चुनाव कराने के लिए कमर कस रखी है। अब तक कमिश्नरी पुलिस ने 64 बदमाशों को गिरफ्तार कर 64 अवैध शस्त्र व 55 कारतूस बरामद किये गये हैa। जिनमें नोएडा जोन ने 23, सेन्ट्रल नोएडा जोन ने 30, ग्रेटर नोएडा जोन ने 11 अवैध हथियार को बरामद किया गया है।

अब तक 5863 लाइसेंस हथियार को जमा व 29 लाइसेंस हथियार को निरस्त कराया जा चुका है। इनमें नोएडा में 859, सेन्ट्रल नोएडा 1056 व ग्रेटर नोएडा द्वारा 3948 लाइसेंसी हथियार जमा किया गया है।

जनपद में अभी तक 13181 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 151/107/116 की कार्यवाही कर 6519 व्यक्तियों को धारा 116(3) में पाबंद कराया गया है। इनमें से नोएडा जोन द्वारा 3996 व्यक्तियों का चालान कर 2413 व्यक्ति, सेन्ट्रल नोएडा जोन द्वारा 2810 व्यक्तियों का चालान कर 1773 व्यक्ति व ग्रेटर नोएडा जोन द्वारा 6375 व्यक्तियों का चालान कर 2333 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है। कमिश्नरी ने 98 बिना जमानती वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

अवैध शराब तस्करी में अंकुश लगाते हुए कमिश्नरी पुलिस ने 91 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1541.15 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। इसी क्रम में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए

कमिश्नरी पुलिस द्वारा 31 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 67.36 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया है। 11 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गए। 52 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, 52 अपराधियों को जिला बदर और 8 जिला बदर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *