झाबुआ :9 ट्रक-कंटेनर से 15 करोड़ की अवैध शराब जब्त !

9 ट्रक-कंटेनर से 15 करोड़ की अवैध शराब जब्त
ग्वालियर से दमन जा रही थी; झाबुआ में पकड़ाई

सोमवार शाम को गुजरात सीमा के पास झाबुआ जिले के पिटोल क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग ने करोड़ों रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। इस कार्रवाई में करीब 15 करोड़ रुपए से अधिक की शराब, 9 ट्रक और एक कंटेनर जब्त किया गया। यह शराब ग्वालियर से भरकर दमन जा रही थी, लेकिन परमिट की अवधि समाप्त होने के कारण इसे पकड़ा गया।

पिटोल चौकी प्रभारी पलवी भाबर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक जो ग्वालियर से दमन जा रहा है, उसका परमिट का समय खत्म हो गया है। जिसके आधार पर चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने ट्रक को रोककर परमिट देखा तो परमिट खत्म हो चुका था। जिसके आधार पर ट्रक को जब्त कर चौकी लाया गया, ट्रक में मंहगी शराब मिली।

इसी प्रकार आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्वालियर से दमन जा रही शराब के कई ट्रकों का परमिट समाप्त हो चुका है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आबकारी प्रभारी बसंती भूरिया ने टीम बनाकर पिटोल चेक पोस्ट से पहले पर विशेष नाकाबंदी की।

इस दौरान 8 ट्रक और एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें यह भारी मात्रा में हाई रेंज शराब बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने कुल 15 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की शराब बरामद की है। यह शराब उच्च गुणवत्ता वाली थी और इसे विशेष पैकेजिंग में छिपाया गया था। मामले में आबकारी और पुलिस ने ट्रक चालक और सहायकों को पकड़ कर पूछताछ जारी है।

पुलिस और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्रवाई से न केवल अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा, बल्कि राजस्व की भी बचत होगी।

इन गाड़ियों से पकड़ी अवैध शराब

  • MP 07 hb 4946
  • MP 07 hb 7323
  • MP 07 hb 8177
  • GJ 27 TD 6062
  • MP 09 hg 0491
  • Mp 07 hb 4648
  • UP 78 bt 8699
  • UP 78 ct 3224
  • MP 07 hb 4293
  • RJ11GB 2565
खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *