MP में बीएड-डीएड कॉलेजों में जालसाजी का मामला !
MP में बीएड-डीएड कॉलेजों में जालसाजी का मामला
खेत को कॉलेज के रूप में अप्रूव करने वाले अधिकारियों पर गिरेगी गाज
प्रदेश के 6 बीएड-डीएड कॉलेज के संचालकों पर एसटीएफ में दर्ज धोखाधड़ी के मामले की जांच में 6 टीमें जुटी हैं। सभी टीमों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। एससीटीई और जीवाजी यूनिवर्सिटी के उन अधिकारियों को जल्द पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया जाएगा, जिन्होंने खेत को कॉलेज भवन के रूप में अप्रूव कर दिया।
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की प्रारंभिक जांच में एससीटीई और जीवाजी यूनिवर्सिटी के अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। कॉलेजों ने जहां पर कॉलेज के भवन बताए थे, वहां खेत हैं। जबकि हैं। एससीटीई और जीवाजी यूनिवर्सिटी अधिकारियों कर्मचारियों ने मान्यता को अप्रूव करने के लिए इन स्थलों के इंस्पेक्शन किए थे।
इससे साफ है कि इनकी मिली भगत से ही कॉलेज के संचालकों ने पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है। एसटीएफ ने इन 6 कॉलेज का इंस्पेक्शन करने वाली टीम के अधिकारी कर्मचारी की सूची बना ली है। जल्द सभी से पूछताछ शुरू होगी।
क्या बोले एसपी
पूरे मामले को लेकर एसपी एसटीएफ राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि 6 टीमें केस की हर एंगल पर जांच कर रही हैं। आगामी दिनों में इस प्रकार का फर्जीवाड़ा करने वाले कॉलेजों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हैं। एससीटीई और जीवाजी यूनिवर्सिटी के अधिकारी कर्मचारियों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे। खेत को कॉलेज बताने वाली इंस्पेक्शन टीम की भूमिका संदिग्ध है।