प्रदर्शनकारियों का जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक मार्च जारी, कांग्रेस नेता शोएब इकबाल भी शामिल

नई दिल्‍ली : नागरिकता कानून में हुए संशोधन (Citizenship Amendment Act) पर विरोध-प्रदर्शन का दौर बढ़ता ही जा रहा है. दिल्‍ली (Delhi) के जामा मस्जिद (Jama Masjid) में जुमे की नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए लोगों ने यहां दोपहर 1 बजे से विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर कर दिया. जामा मस्जिद के गेट संख्‍या 1 के पास बड़ी भारी संख्‍या में लोग इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान यहां भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी यहां पहुंच गए, जिसके बाद यहां भीड़ ने और नारेबाजी करनी शुरू कर दी. चंद्रशेखर अपने हाथ में भारत का संविधान लिए हुए थे. जामा मस्जिद पर जमा हुई भीड़ ने यहां से जंतर-मंतर तक पैदल मार्च करना शुरू कर दी. लेकिन पुलिस ने उन्‍हें इसकी इजाजत नहीं दी है. जामा मस्जिद में पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से भी इलाके पर नजर रख रही है. दिल्‍ली पुलिस प्रदर्शनकारियों को मार्च करने दे रही हैं और उनके साथ-साथ चल रही है. पुलिस कोई सख्‍ती नहीं बरतना चाहती. मार्च के मार्ग पर पुलिस ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है.

कांग्रेस नेता शोएब इकबाल, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी मार्च में शामिल हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता और विधायक, कांग्रेस नेता अलका लांबा भी यहां पहुंची.

दिल्‍ली पुलिस के प्रवक्‍ता एमएस रंधावा और आला पुलिस अधिकारी जामा मस्जिद पर मौजूद हैं और प्रदर्शनकारियों के नुमाइंदों से बातचीत कर रहे हैं, ताकि हालात काबू में रहें.

हालांकि पुलिस ने साफ किया है कि पुरानी दिल्ली और जामा मस्जिद के आसपास धारा 144 लागू नहीं की गई है. विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने चावड़ी बाजार, लाल किला और जामा मस्जिद स्टेशनों को बंद कर दिया है. इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेंगीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *