दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी, हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने की मांग

नई दिल्ली: नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) के खिलाफ राजधानी के दरियागंज इलाके में विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने थाने के बाहर एक कार को आग लगा दी. उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिसबल को पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा. बवाल के बाद दरियागंज में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी इंडिया पर प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने पहुंच गईं. दिल्ली गेट हिंसा मामले में 7 पुलिसकर्मी और 21 लोग घायल हुए हैं. घायलों का LNJP अस्पताल में इलाज चल रह है. उधर, प्रदर्शनकारी देर रात दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने की मांग कर रहे हैं.

इससे पहले, कांग्रेस नेत्री प्रियंका ने कहा, ”मैं प्रदर्शनकारियों के साथ हूं. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी गरीबों के खिलाफ हैं. गरीब इससे सबसे अधिक प्रभावित होंगे. दिहाड़ी मजदूर नागरिकता के लिए दस्तावेज कहां से लाएंगे?”

ANI

@ANI

Congress leader Priyanka Gandhi Vadra at a protest, at India Gate, Delhi: & NRC are against the poor. The poor they will be most affected by it. What will the daily wage labourers do?; Demonstrations should be held peacefully.

View image on Twitter
थाने के बाहर खड़ी कार को आग लगाई

दिल्ली स्थित जामा मस्जिद पर शुक्रवार की नमाज के बाद भारी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला. इसके बाद कई स्थानों पर निषेधाज्ञा के बावजूद भीड़ इकट्ठा हुई और प्रदर्शन किया. यहां तक कि कुछ महिला प्रदर्शनकारियों को भी प्रदर्शन में देखा गया. इसी भीड़ ने शांतिपूर्ण मार्च निकालने के नाम पर दौरान दिल्ली गेट और दरियागंज इलाके में उपद्रव किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और डीसीपी थाने के बाहर खड़ी कार को आग लगा दी.

Daryaganj

16 मेट्रो स्टेशन बंद

प्रदर्शकारियों के हंगामे को देखते हुए केंद्रीय सचिवालय, चावड़ी बाजार, चांदनी चौक, राजीव चौक, दिल्ली गेट, लाल किला, जामा मस्जिद, खान मार्केट, जनपथ, प्रगति मैदान, मंडी हाउस, जामिया मिलिया इस्लामिया, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, शिव विहार और जौहरी एन्क्लेव मेट्रो स्टेशनों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.

ANI

@ANI

DMRC:Following stations are currently closed:Central Secretariat, Chawri Bazar, Chandni Chowk, Rajiv Chowk, Delhi Gate, Lal Quila, Jama Masjid, Khan Market, Janpath, Pragati Maidan, Mandi House, Jamia Millia Islamia, Jaffrabad, Maujpur-Babarpur, Shiv Vihar, Johri Enclave

View image on Twitter

रोड ट्रैफिक पर असर
इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रदर्शन के कारण मंडी हाउस से आईटीओ तक सड़क ट्रैफ़िक रोक दिया. वाहन चालकों से गुजारिश है कि इन रास्तों पर जाने से बचें.

 

 

ANI

@ANI

Delhi: Heavy security deployed in Daryaganj area due to the ongoing protest against https://twitter.com/ANI/status/1208004273864237057 

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
ANI

@ANI

Delhi: Police uses water cannon on protesters in Daryaganj. #CitizenshipAct

View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter

नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ इंडिया गेट, जंतर मंतर, जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय सहित पूरी दिल्ली में जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *