आगरा : इंस्पेक्टर साहब थाने में करते हैं अश्लील हरकत !

इंस्पेक्टर साहब थाने में करते हैं अश्लील हरकत …
ट्रेनी महिला SI बोली- छुट्‌टी के नाम पर करते हैं शोषण, रात में कमरे पर बुलाते हैं, एसओ व दरोगा निलंबित
निलंबित इंस्पेक्टर और दरोगा। - Dainik Bhaskar
निलंबित इंस्पेक्टर और दरोगा।

इंस्पेक्टर साहब थाने में बैठकर अश्लील हरकत करते हैं। कहते हैं मेरे कमरे में AC लगा है वहीं आकर रात में सोया करो। छुट्‌टी मांगने पर परेशान करते हैं। यह कहना है यमुना पार के एत्माद्दौला थाने में तैनात महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर का। महिला SI की शिकायत के बाद डीसीपी ने एसीपी एत्मादपुर को मामले की जांच सौपी है। इस मामले में डीसीपी सिटी सूरज राय ने आरोपी इंस्पेक्टर व दूसरे दरोगा अमित प्रसाद को निलंबित कर दिया है।

इंस्पेक्टर फोन पर भेजते हैं अश्लील मैसेज
प्रशिक्षु महिला दरोगा ने आरोप लगाए हैं कि इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार मिश्र फोन पर अश्लील मैसेज भेजते हैं। थाने में अकेला पाकर अश्लील हरकत करते हैं। होली के दिन थाने पर बैठाकर रखा। विरोध करने पर इंस्पेक्टर ने धमकाया।

कहा- तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दे दूंगा। नई नौकरी है, छूट जाएगी। इंस्पेक्टर आए दिन उसे अपने कमरे पर आने के लिए कहते हैं। कहते हैं मेरे कमरे में AC है। वहीं सोया करो। जब उन्होंने बाहर कमरा लेना चाहा तो इंस्पेक्टर ने रपट लिख दी और कहने लगे तुम थाने में ही रहोगी।

घर वालों से शादी के लिए मना कर दो
महिला दरोगा के न मानने पर 9 जुलाई को छुट्टी पर रवानगी से इंस्पेक्टर ने मना कर दिया। इंस्पेक्टर ने कहा मेरे कमरे पर रहो और घर वालों से शादी की मना कर दो। मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।

20 जुलाई को इंस्पेक्टर का रात 12 बजे बुलावे का फिर फोन आया। मना करने पर इंस्पेक्टर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि प्रशिक्षु महिला दरोगा को दूसरे थाने में तैनात कर दिया है। इंस्पेक्टर पर लगे आरोपों की जांच एसीपी एत्मादपुर को सौंपी है।

ट्रेनी महिला दरोगा और एक सब इंस्पेक्टर थाने के कमरे में पकड़े गए
यमुना पार के एक थाने में कुछ दिन पहले एक प्रशिक्षु महिला दरोगा और एक दरोगा की प्रेम कहानी की चर्चा हुई। बताया गया था कि महिला सब इंस्पेक्टर और दरोगा को थाने में बने कमरे में रात में एक साथ पकड़ा गया था।

महिला दरोगा 5 दिन की छुट्‌टी गई थी तो दरोगा भी एविडेंस में जाने की बात कहकर चला गया। दोनों की लोकेशन एक ही जगह पर मिली थी। इस मामले के बाद अब अविवाहित प्रशिक्षु महिल दरोगा ने इंस्पेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *