कलेक्टर ने सेंट माइकल स्कूल पर की कार्रवाई !

भिंड में दो स्कूलों की मान्यता निलंबित …
कलेक्टर ने सेंट माइकल और जय महाकाल पब्लिक स्कूल पर की कार्रवाई, नोटिस भी थमाए

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन करने पर नोटिस दिया है। यह नोटिस सेण्ट माइकल स्कूल, कीरतपुरा और जय महाकाल पब्लिक स्कूल को दिए गये है।

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जारी आदेश में कहा है कि दिनांक 27 जून 2024 को सेण्ट माइकल स्कूल, कीरतपुरा भिण्ड की जांच कलेक्टर द्वारा गठित समिति द्वारा किये जाने पर ज्ञात हुआ कि कक्षा 1 एवं 2 में स्कूल द्वारा 13 किताबें निर्धारित की गई हैं। जिनमें से 3 किताबें एनसीईआरटी द्वारा अनुमोदित है तथा 10 किताबें अन्य प्रकाशकों की चलाई जा रही हैं। इस प्रकार किताबों की संख्या वृद्धि से बस्ते के निर्धारित वजन 2.2 कि०ग्रा० से अधिक होने पर बच्चे के शारीरिक विकास में गंभीर प्रभाव पडने की आशंका है। साथ ही यह पुस्तकें नगर के एकमात्र पुस्तक विक्रेता के पास उपलब्ध है। स्कूल की मान्यता का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि स्कूल द्वारा संचालित पुस्तकों की जानकारी वाले कॉलम में कोई जानकारी नहीं भरी है।

वहीं , कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जारी आदेश में कहा है कि दिनांक 27 जून 2024 को बालवाड़ी पुस्तक विक्रेता के यहां आकस्मिक जांच में जय महाकाल पब्लिक स्कूल अकोड़ा के कक्षा 4 की पुस्तकों का सेट जांच करने पर पाया गया कि सेट में एनसीईआरटी की 3 पुस्तकों का मूल्य रूपये 200 है तथा अन्य प्रकाशकों की पुस्तक जिनमें ऐसे विषय भी सम्मिलित हैं जिनकी पुस्तकें एनसीईआरटी के सेट में पूर्व से है, की कीमत 2730 रु० है। यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि जय महाकाल पब्लिक स्कूल अकोडा की पुस्तक अन्य किसी पुस्तक विक्रेता के पास उपलब्ध नहीं है। स्कूल की मान्यता का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि स्कूल द्वारा संचालित पुस्तकों की जानकारी वाले कॉलम में कोई जानकारी नहीं भरी है।

वहीं दोनों स्कूलों मे निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है।उपरोक्त कारणों को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल संचालक को मान्यता निरस्त किये जाने हेतु नोटिस जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *