नदियों का सीना छलनी ?

हमारी नदियों का सीना छलनी …
\…:सरकार को सिर्फ 100 करोड़ की कमाई…माफिया 1000 करोड़ रुपए की अवैध रेत हर महीने निकाल रहे

सरकार का दावा- अभी अवैध खनन पर सबसे बड़ी कार्रवाई चल रही, हकीकत ये- जान जोखिम में डालकर कहीं मजदूर, कहीं रेत सप्लायर और कहीं तीर्थ यात्री बनकर खदानों तक पहुंचे भास्कर रिपोर्टर, 15 दिन तक 8 जिलों की 50 से ज्यादा अवैध खदानों की पड़ताल, रोज करोड़ों की रेत निकल रही

प्रदेश में 1169 खदानें, सिर्फ 572 को मंजूरी… जहां अनुमति नहीं, वहीं रेत का कारोबार ज्यादा, लेकिन अवैध

देखिए, 43 ट्रैक्टर कैसे कर रहे नर्मदा का सीना छलनी
तस्वीर बुदनी के बगवाड़ा गांव की है। यहां विवेकानंद घाट के दूसरे छोर पर नर्मदा के सीने को चीरकर धारा से रेत समेटते 43 से अधिक ट्रैक्टर नजर आ रहे हैं। यह अवैध खनन दिन के उजाले में चल रहा है। यहां से रोज करीब 500 ट्रैक्टर निकलते हैं।

मध्यप्रदेश में रेत माफिया रात-दिन नदियों का सीना छलनी कर रहा है। ये उन खदानों से भी रेत निकाल रहे हैं, जहां अभी खनन की अनुमति नहीं मिली है। इसके पीछे मुनाफे का पूरा गणित है। यहां से रेत निकालने पर सरकार को रॉयल्टी नहीं देनी पड़ती है। खनिज निगम के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 42 जिलों में रेत की कुल 1,169 खदानें हैं। इनमें से सिर्फ 572 को ही खनन की पर्यावरणीय अनुमति मिली है। शेष 597 घाटों के ठेके तो हो गए हैं, लेकिन अनुमति अटकी है। इसके बाद भी बिना अनुमति वाली करीब 90% (537) खदानों और खनन के लिए प्रतिबंधित इलाकों से रेत निकाली जा रही है।

इन खदानों में कैसे अवैध खनन हो रहा है, यह समझने के लिए भास्कर टीम माफिया के खतरे के बीच 15 दिनों तक नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, विदिशा, देवास और शहडोल जैसे जिलों की 50 से अधिक उन खदानों तक पहुंची, जहां अवैध खनन जारी है। ऐसे घाटों में डंपर नहीं, बल्कि ट्रैक्टर दौड़ रहे हैं। प्रति ट्रैक्टर 3,000 रुपए रॉयल्टी के नाम पर लिए जाते हैं।

कहीं-कहीं तो नदी की धारा के अंदर से नावों के जरिये रेत निकालकर किनारे लाई जाती है, फिर ट्रैक्टर में भरकर इसे सप्लाई किया जाता है। कमाई के इस गणित के लिए माफिया ने चेक नाके और अपनी जांच टीम तक लगा रखी है। इन खदानों से रोजाना 150 से लेकर 500 ट्रॉली तक रेत निकल रही है। 537 बिना अनु​मति वाले घाटों से रोज औसतन 200 ट्रॉली भी मानें तो रोज 32 करोड़ से अधिक की अवैध रेत निकल रही है।

माफिया सरकार से 10 गुना कमा रहे, समझें गणित

  • 1,169 कुल खदानें
  • 572 अनुमति वाली खदानें
  • 597 बिना अनुमति वाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *