रेव पार्टी वाला फार्म हाउस सील, मास्टरमाइंड एक माह से फरार
रेव पार्टी वाला फार्म हाउस सील, मास्टरमाइंड एक माह से फरार
फार्म हाउस में पार्टी आयोजित करने वाले मुख्य आरोपी एक महीने से फरार हैं। 9 जून को पुलिस ने रिवेरा हिल्स फार्म हाउस पर दबिश देकर 100 से ज्यादा युवक-युवतियों को पकड़ा था। यहां भारी तादाद में शराब,गांजा और मिथाइलीनडाइआक्सी मेथेम्फेटामाइन ड्रग्स बरामद हुआ था।
- सीमा के चक्कर में उलझी दो थानों की पुलिस
- राजस्व विभाग से रिपोर्ट लेकर की गई कार्रवाई
- मालिकों के खिलाफ पेश किया गया इस्तगासा
इंदौर। रालामंडल में जिस फार्म हाउस में रेव पार्टी हुई, उसे पुलिस ने सील कर दिया। फार्म हाउस के मालिकों के विरुद्ध भी इस्तगासा पेश किया गया है। पार्टी आयोजित करने वाले मुख्य आरोपी एक महीने से फरार ही चल रहे है।
भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ था
पार्टी में भारी मात्रा में शराब,गांजा और मिथाइलीनडाइआक्सी मैथेमफेटामाइन (एमडीएमए) ड्रग्स का इस्तेमाल हो रहा था। पुलिस ने इवेंट मैनेजर कशिश वाधवानी सहित डीजे को पकड़ लिया लिया, लेकिन आयोजक सोनू गुप्ता और उसका साथी फरार हो गया।
जिस फार्म हाउस में दबिश दी, वह खुड़ैल थाना अंतर्गत आता है। पुलिस सीमा विवाद में फंस गई थी। राजस्व विभाग के अफसरों से रिपोर्ट लेने के बाद खुड़ैल पुलिस एक्शन में आई। डीआइजी(ग्रामीण) निमिष अग्रवाल ने फार्म हाउस को सील करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने एसडीएम कोर्ट में इश्तागाशा पेश किया। फार्म हाउस के मालिक सीमा सुब्रतो राय निवासी देवगुराड़िया और रितेश मोहनलाल यादव निवासी धार को भी नोटिस भेजा। गुरुवार को राजस्व और पुलिस अफसरों ने फार्म हाऊस को सील कर दिया है।
हर दो घंटे में लोकेशन बदल रहा आरोपित
पार्टी का आयोजन सोनू गुप्ता द्वारा किया था। सोनू पब संचालक है। दबिश की सूचना मिलते ही वह फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लेह लद्दाख तक पहुंची, लेकिन वह फरार हो गया। उसके मोबाइल की टावर लोकेशन भी हर दो घंटे में बदल जाती है।