ग्वालियर का दौरा ना करने पर बोले कमलनाथ, कभी यहां दख़ल नहीं दिया, देता तो सिंधिया को दिक्कत होती
ग्वालियर: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ग्वालियर-चंबल संभाग का दौरा कर रहे हैं. इसे लेकर बीजेपी लगातार उनपर आरोप लगा रही है. जिस पर कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी ग्वालियर-चम्बल की राजनीति में दखल नहीं दिया.
ग्वालियर में दौरे ना करने को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैंने कभी ग्वालियर-चम्बल के विकास और राजनीति में दखल नहीं दिया. उन्होंने कहा कि पहले माधवराव और अब ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां राजनीति कर रहे हैं, अगर मैं यहां आता तो उन्हें दिक्कत होती. कमलनाथ ने कहा कि मुझे दुख है कि ग्वालियर की जनता ने उन्हें नहीं पहचाना, अन्य शहरों की तुलना में ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र का विकास नहीं हो सका, अब यहां के विकास पर मेरा फोकस है.
आपको बता दें कि कमलनाथ 2 दिन के ग्वालियर दौरे पर पहुंचे हैं, पहले दिन रोड शो के बाद उन्होंने ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रमुख कार्यकर्ताओं और संभावित प्रत्याशियों से एक-एक कर बंद कमरे में मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह,लाखन सिंह, विजयलक्ष्मी साधौ, पीसी शर्मा,पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे, कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत सहित ग्वालियर अंचल के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
कमलनाथ से मिलने पहुंचे कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरीके से धोखे से सरकार गिराई गई उसके बाद आज कमलनाथ जी के समर्थन में जो जन सैलाब उमड़ा उससे साफ लग रहा है कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस वापसी करने जा रही है.