बिना परमिट चलती मिलीं बसें तो नपेंगे बड़े अफसर: योगी

उन्नाव हादसे के बाद सीएम योगी का रौद्र रूप, डग्गामार और बिना परमिट की बसों को लेकर जारी किया ये आदेश
Yogi Adityanath on Illegal and Unpermitted Buses: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों में लगातार एक्सप्रेसवे और हाइवे पर डबल डेकर यात्री बसों के हादसे की सूचना आई। 15 दिनों के भीतर तीन बड़ी दुर्घटनाओ के बाद अब सरकार के स्तर पर इस मामले में रुख सख्त किया गया है। सीएम योगी ने आदेश जारी कर दिए हैं।
  • सीएम योगी ने अवैध तरीके से चलने वाली बसों पर कार्रवाई के दिए आदेश
  • अधिकारियों के साथ बैठक में डग्गामार बसों पर कार्रवाई की कही बात
  • सीएम के आदेश के बाद परिवहन आयुक्त का निर्देश, चलेगा चेकिंग अभियान
Yogi Adityanath on Illegal Underpermit Busses

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में उन्नाव बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अख्तियार किया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों को योगी ने दो टूक निर्देश दिये हैं कि भविष्य में प्रदेश की सड़कों पर डग्गामार या बिना परमिट कोई बस चलती मिली तो संबंधित अधिकारियों की खैर नहीं। अपने सरकारी आवास पर एक अति महत्वपूर्ण बैठक के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों को सीएम ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में चल रही सभी यात्री बसों और स्कूल बसों का परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस और ड्राइवरों की गहनता से जांच की जाए।

मुख्यमंत्री के कड़े रुख के बाद परिवहन विभाग ने पूरे प्रदेश में एक माह तक डग्गामार और बिना परमिट वाले वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान के निर्देश जारी कर दिये हैं। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव परिवहन को निर्देशित करते हुए कहा कि आखिर डग्गामार और बिना परमिट वाली बसें सड़कों पर कैसे बेरोकटोक घूम रही हैं। ऐसी बसों के खिलाफ पूरी सख्ती के साथ अभियान चलाएं और इनके मालिकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए।

सीएम योगी ने दिया स्पष्ट आदेश

सीएम योगी ने स्पष्ट तौर पर निर्देशित करते हुए कहा है कि जहां भी इस प्रकार की बसों का संचालन हो रहा है, वहां के परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा है कि प्रदेश में पंजीकृत सभी यात्री बस और स्कूल बसों के फिटनेस, परमिट, इंश्योरेंस और ड्राइवरों की जांच की जाए।

सीएम योगी ने अपने कड़े आदेश में साफ किया है कि इसके बाद कहीं भी कोई अप्रिय घटना हुई तो सीधे सीधे परिवहन विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। डग्गामार और बिना परमिट वाले वाहन किसी भी दशा में सड़क पर न उतरने पाए।

परिवहन आयुक्त ने कहा, चेकिंग करें

परिवहन विभाग के आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने प्रदेश के सभी उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र), सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) को निर्देश दिए हैं कि एक माह तक अनवरत रूप से सड़क अभियान चलाया जाए। इस दौरान यात्री बसों के साथ ही स्कूली वाहनों की भी चेकिंग की जाए। परिवहन आयुक्त ने इसके लिए प्रदेश के विभिन्न टोल प्लाजा पर संभागीय परिवहन अधिकारियों की तिथि वार ड्यूटी लगा दी है।

साथ ही, परिवहन आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि निर्धारित तिथियों में प्रत्येक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संबंधित टोल प्लाजा पर स्वयं उपस्थित होकर संभाग के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों के साथ इन्फोर्समेंट की कार्रवाई करेंगे। चिन्हित स्थानों पर एक-एक इंटरसेप्टर तैनात की जाएगी। इस दौरान की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी और फोटो विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी जाएगी।

………………………..
बिना परमिट चलती मिलीं बसें तो नपेंगे बड़े अफसर: योगी
उन्नाव डबल डेकर बस हादसे पर सीएम योगी सख्त, बोले यात्री सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
  • टोल प्लाजा पर दिखेंगे आरटीओ प्रवर्तन, परिवहन आयुक्त खुद करेंगे प्रतिदिन कार्रवाई की मॉनीटरिंग

लखनऊ। उन्नाव बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अख्तियार किया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी ने दो टूक निर्देश दिए हैं कि भविष्य में प्रदेश की सड़कों पर डग्गामार या बिना परमिट कोई बस चलती मिली तो संबंधित अधिकारियों की खैर नहीं। अपने सरकारी आवास पर एक अति महत्वपूर्ण बैठक के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में चल रही सभी यात्री बसों और स्कूल बसों का परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस और ड्राइवरों की गहनता से जांच की जाए। बहरहाल, बता दें कि उक्त हादसे को लेकर तरूणमित्र ने एक अहम खबर प्रकाशित की थी, जिसका सरकार ने अब जाकर संज्ञान लिया।

news13

मुख्यमंत्री के कड़े रुख के बाद परिवहन विभाग ने पूरे प्रदेश में एक माह तक डग्गामार और बिना परमिट वाले वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान के निर्देश जारी कर दिये हैं। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव परिवहन को निर्देशित करते हुए कहा कि आखिर डग्गामार और बिना परमिट वाली बसें सड़कों पर कैसे बेरोकटोक घूम रही हैं। ऐसी बसों के खिलाफ पूरी सख्ती के साथ अभियान चलाएं और इनके मालिकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर निर्देशित करते हुए कहा है कि जहां भी इस प्रकार की बसों का संचालन हो रहा है, वहां के परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में पंजीकृत सभी यात्री बस और स्कूल बसों के फिटनेस, परमिट, इंश्योरेंस और ड्राइवरों की जांच की जाए। इसके बाद कहीं भी कोई अप्रिय घटना हुई तो सीधे-सीधे परिवहन विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। डग्गामार और बिना परमिट वाले वाहन किसी भी दशा में सड़क पर न उतरने पाए। डग्गामार और बिना परमिट वाली बसों को सड़क पर आने से पहले ही रोकना होगा। मुख्यमंत्री के कड़े रुख के बाद परिवहन विभाग के आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने प्रदेश के सभी उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र), सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) को निर्देश दिए हैं कि एक माह तक अनवरत रूप से सड़क अभियान चलाया जाए। इस दौरान यात्री बसों के साथ ही स्कूली वाहनों की भी चेकिंग की जाए।

परिवहन आयुक्त ने टोल प्लाजा पर लगाई आरटीओ की ड्यूटी…!

लखनऊ। उन्नाव डबल डेकर हादसे के बाद जैसे ही सीएम योगी एक्शन मोड में आये, उसके तुरंत बाद ही परिवहन विभाग मुख्यालय की भी सक्रियता बढ़ गई। परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने ऐसे अनधिकृत बसों के संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने के मद्दनेजर एक मजबूत रणनीति तैयार की है जिसके तहत अब सूबे के सभी आरटीओ प्रवर्तन खुद टोल प्लाजा पर एक नियत समय तक ड्यूटी करते दिखायी देंगे। यह अभियान 13 जुलाई से शुरू होकर आगामी 31 जुलाई को खत्म होगा। इस क्रम में 13 जुलाई को आरटीओ ई लखनऊ संदीप कुमार पंकज की नवाबगंज उन्नाव टोल प्लाजा पर ड्यूटी दोपहर तीन से लेकर देर रात 11 बजे तक लगाई गई।

वहीं गाजियाबाद के आरटीओ ई केडी सिंह गौर की ड्यूटी जेवर टोल पर इसी समय में, संजय कुमार झा गोरखपुर आरटीओ ई की ड्यूटी तेंदुआ टोल पर, अनिल कुमार सिंह आगरा आरटीओ ई की ड्यूटी खदौली टोल पर, विश्वजीत प्रताप सिंह अयोधया आरटीओ ई की ड्यूटी रौनाही टोल पर, विदिशा सिंह आरटीओ ई कानपुर की ड्यूटी बाराजोड, मनोज कुमार वर्मा आरटीओ ई की ड्यूटी वाराणसी कैथी टोल, प्रभात पांडेय झांसी आरटीओ ई की सेमरी टोल पर, रविकान्त शुक्ला आरटीओ ई बस्ती की ड्यूटी चौकडी टोल, वंदना आरटीओ ई अलीगढ़ की अकराबाद टोल पर ,राजेश वर्मा आरटीओ ई मीरजापुर की डॉफी, आरके सरोज आरटीओ ई गोंडा की कैसरगंज टोल, आरएन चौधरी आरटीओ ई आजमगढ़ की बलिया पूर्वांचल एक्सप्रेस बिहार यूपी बॉर्डर पर, दिनेश कुमार बरेली आरटीओ ई फरीदपुर टोल, विजय कुमार सिंह आरटीओ ई सहारनपुर की सरसावां टोल पर, उदयवीर सिंह आरटीओ ई बांदा की भरतकूप टोल, राजकुमार सिंह आरटीओ ई मेरठ की काशी टोल, प्रणव झा आरटीओ ई मुरादाबाद की ड्यूटी दलपदपुर और संजीव कुमार गुप्ता आरटीओ ई प्रयागराज की ड्यूटी हंडिया टोल प्लाजा पर लगाई गई है।

परिवहन आयुक्त ने तरूणमित्र को बताया कि इस दौरान की जाने वाली कार्रवाई की मुख्यालय स्तर पर वो खुद मॉनीटरिंग करेंगे और आगे कहा कि आज झांसी और लखनऊ टोल प्लाजा पर कार्रवाई का पूरा लोकेशन वो ले रहे हैं। वहीं विभागीय स्तर पर यह भी जानकारी दी गई है कि संबंधित कार्रवाई और फोटो विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेषित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *