ग्वालियर के सिंधिया बॉयज स्कूल में जूनियर से सीनियर छात्र ने कुकर्म किया !
ग्वालियर के निजी स्कूल में छात्र से गलत हरकत:वॉशरूम ले गया सीनियर, शोर मचाने पर मुंह दबाया; एफआईआर दर्ज
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है ….
ग्वालियर के एक प्राइवेट स्कूल में छात्र से गलत हरकत का मामला सामने आया है। स्कूल के स्वास्थ्य केंद्र के बाथरूम में 12 साल के जूनियर छात्र के साथ 14 साल के सीनियर छात्र ने गलत हरकत की।
पीड़ित छात्र ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी और स्कूल मैनेजमेंट को दी। मैनेजमेंट ने जांच शुरू की और तुरंत पॉक्सो आंतरिक समिति की बैठक बुलाई। दोनों छात्रों के परिजन को भी बुलाया गया। मामला 13 जुलाई का है। रविवार को स्कूल की ओर से बहोड़ापुर थाने में केस कराया गया है।
पीड़ित के चिल्लाने पर आरोपी ने मुंह दबाया
पीड़ित छात्र से आरोपी छात्र दो साल सीनियर है। एफआईआर के मुताबिक 13 जुलाई की दोपहर पीड़ित छात्र अपनी किसी समस्या के लिए स्कूल के स्वास्थ्य केंद्र गया था। वहां सीनियर छात्र भी अपनी समस्या लेकर पहुंचा था। डॉक्टर ने दोनों को अलग-अलग बेड पर आराम करने के लिए कहा।
पहले तो सीनियर ने जूनियर छात्र को अपने बेड पर बैठाने और उसके कपड़े खोलने की कोशिश की। इसके बाद वह उसे वॉशरूम में ले गया। पीड़ित चिल्लाया, तो आरोपी ने हाथ से उसका मुंह दबा दिया। आरोपी के जाने पर उसने स्टाफ नर्स को जानकारी दी।
ग्वालियर के सिंधिया बॉयज स्कूल में जूनियर से सीनियर छात्र ने कुकर्म किया
ग्वालियर में सिंधिया स्कूल बॉयज फोर्ट में छात्र से कुकर्म का मामला सामने आया है। दो साल सीनियर छात्र ने जूनियर के साथ कुकर्म किया। स्कूल मैनेजमेंट के पास मामला पहुंचा तो दोनों छात्रों के पेरेंट्स को बुलाया गया। इसके बाद मैनेजमेंट की बैठक हुई। आखिर में स्कूल प्राचार्य ने बहोड़ापुर थाने में शिकायत की। मामला 13 जुलाई का बताया जा रहा है। एफआईआर रविवार को दर्ज की गई।
यूरिन में आया ब्लड, इसके बाद बुलाई मीटिंग
घटना की जानकारी मिलने के बाद जूनियर छात्र पर मैनेजमेंट नजर रखे था। 13 जुलाई की ही शाम 4 बजे जब पीड़ित छात्र टॉयलेट गया, तो स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने जांच की। टॉयलेट में हल्का ब्लड आ रहा था। इसके बाद शिकायत को सही मानते हुए तत्काल बैठक बुलाई गई।
दोनों छात्रों के परिजन को स्कूल बुलाया। जूनियर छात्र के परिजन इस बात पर अड़ गए थे कि इस मामले में मामला दर्ज कराया जाए। इसके बाद स्कूल के प्राचार्य ने बहोड़ापुर थाना में शिकायत की है।
एएसपी ग्वालियर निरंजन शर्मा का कहना है कि शहर के एक बड़े स्कूल में जूनियर छात्र के साथ सीनियर ने गलत हरकत की है। पीड़ित और आरोपी दोनों नाबालिग हैं। पुलिस ने बहोड़ापुर थाना में मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।