दो माह में रजिस्ट्री पर हस्ताक्षर नहीं तो सब रजिस्ट्रार पर पेनाल्टी
25 हजार से ज्यादा रजिस्ट्री दस्तावेजों पर डिजिटल हस्ताक्षर न होने के मामले में सब रजिस्ट्रारों ने अब और समय मांगा है।
– पंजीयन विभाग में 25 हजार से ज्यादा दस्तावेजों पर डिजिटल हस्ताक्षर न होने पर जारी किए थे नोटिस
– हर रजिस्ट्री पर पचास रूपए की पेनाल्टी का प्रविधान
ग्वालियर. 25 हजार से ज्यादा रजिस्ट्री दस्तावेजों पर डिजिटल हस्ताक्षर न होने के मामले में सब रजिस्ट्रारों ने अब और समय मांगा है। डीआइजी पंजीयन ने पांच सब रजिस्ट्रारों को नोटिस जारी किए थे जिसके बाद भी सब रजिस्ट्रार डिजिटल हस्ताक्षर का काम पूरा नहीं हो सके। दो माह तक रजिस्ट्री पर डिजिटल हस्ताक्षर न करने पर सब रजिस्ट्रारों पर पेनाल्टी का प्रविधान है, एक रजिस्ट्री पर पचास रूपए की पेनाल्टी वसूलने का नियम है। अब जल्द इस पेंडेंसी को खत्म किया जाएगा जिससे परेशान उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। डिजिटल हस्ताक्षर न होने के कारण दस्तावेज मान्य नहीं होता है,इसी कारण बड़ी परेशानी आ रही है।
इन सब रजिस्ट्रारों ने नहीं किए डिजिटल हस्ताक्षर
1- दुष्यंत दीक्षित
2-केएन वर्मा
3-मानवेंद्र सिंह
4-संजय सिंह
5-प्रशांत साहू
नोट: इनमें संजय सिंह व प्रशांत साहू का जिले से बाहर तबादला हो चुका है
एक सब रजिस्ट्रार की 15 हजार पेंडेंसी
एक सब रजिस्ट्रार की तो 15 हजार पेंडेंसी है। सब रजिस्ट्रार संजय सिंह जिनका बाहर तबादला हो गया है सबसे ज्यादा इनके ही दस्तावेज बचे है। बाहर तबादला हो जाने के कारण ज्यादा मुसीबत हो गई है। अब सभी सब रजिस्ट्रार बहाने बनाकर और समय मांग रहे हैं।
कथन
सब रजिस्ट्रारों ने डिजिटल हस्ताक्षर नहीं किए थे जिस कारण नोटिस जारी किए गए थे। सब रजिस्ट्रारों ने और समय इसके लिए मांगा है। समय दिया जा रहा है जिससे लोगों की समस्याएं दूर की जा सकें।
यूएस वाजपेयी, डीआइजी ,पंजीयन