ग्वालियर … दो करोड़ का टेरर टैक्स नहीं देने पर पिस्टल से कारोबारी पर किया कातिलाना हमला

ग्वालियर में चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और उनके दो साझेदारों पर जमीन के विवाद को लेकर तीन हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर मारपीट कर पिस्टल के बट सर में मारे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी शिकायत अध्यक्ष ने थाने पहुंचकर पुलिस ने की है पुलिस ने घायल अध्यक्ष की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है घटना इंद्रन थाना क्षेत्र के कर्नल साहब की डयोढ़ी की है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर इंदरगंज थाना क्षेत्र के कर्नल साहब की डयोढ़ी में प्रॉपर्टी विवाद के चलते चेंबर के पूर्व अध्यक्ष और कारोबारी अरविंद अग्रवाल सीपी होम के संचालक हैं इस फॉर्म में वह और आकाश जैन साझेदार है कारोबारी ने फर्म के नाम से करीब 6 महीने पहले एक जमीन खरीदी थी लेकिन इस सौदे पर कारोबारी प्रदीप शिवहरे को ऐतराज था प्रदीप लगातार अरविंद अग्रवाल को धमका रहा था उसका कहना था कि अगर इस जमीन पर निर्माण करना है तो 2 करोड रुपए उसे देने होंगे जिसकी शिकायत अरविंद ने पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से की थी एसपी ने इस मामले में टीआई इंदरगंज को निर्देश दिए थे कि मार्वल नहीं बिगड़ ना चाहिए इसी भरोसे पर रविवार सुबह 7:00 बजे अरविंद अग्रवाल और आकाश जैन के साथ खरीदी गई जमीन पर निर्माण कराने इंजीनियर और मजदूर को लेकर पहुंचे थे जिसकी जानकारी प्रदीप तिवारी को लगी तो वह हथियार के साथ अपने तीन साथियों के साथ वाह जा पहुंचा और हमला कर जमकर मारपीट की हाथी पिस्टल बट से अरविंद के सर में दे मारा जिससे वह लहूलुहान हो गया मारपीट का यह वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया जिसके बाद घायल अवस्था में कार वाली ने थाने पहुंचकर शिकायत पुलिस से की पुलिस ने घायल कार्यवाही की शिकायत पर हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है उनकी तलाश कर रही है।

घटनास्थल पड़ी मिली मैगजीन

सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया है कि विवाद की वजह जमीन है सीपी होम्स के संचालक अरविंद अग्रवाल और उनके पार्टनर आकाश जैन ने व्यापारी चिरौंजी लाल शिवहरे से यह जमीन खरीदी है किरोड़ी लाल के बेटे प्रदीप का इस जमीन की वसीयत को लेकर विवाद चल रहा है प्रदीप इस वसीयत को गलत बताता है अरविंद अग्रवाल के ऊपर हमला करने के मामले में प्रदीप और उसके तीन अन्य साथियों पर मामला दर्ज कर लिया है जल्द पकड़ लिया जाएगा पुलिस को मौके पर मैगजीन पड़ी मिली है घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों से मेवात का वीडियो फुटेज भी मिले हैं उनके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *