रिटायर्ड इंजीनियर के लॉकर से मिले 1.17 करोड़ के गहने !
रिटायर्ड इंजीनियर के लॉकर से मिले 1.17 करोड़ के गहने
प्रदीप जैन से डेढ़ किलो सोना, 53 कैरेट के हीरे जब्त; लोकायुक्त ने मांगे सैलरी के दस्तावेज
भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में संविदा सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर (SE) प्रदीप कुमार जैन के बैंक लॉकर से 1 करोड़ 17 लाख के जेवर मिले हैं। सोने के गहनों के अलावा 53 कैरेट के हीरे और 347 ग्राम चांदी भी बरामद की गई है। लोकायुक्त पुलिस ने 31 अगस्त को करीब तीन घंटे तक नेहरू नगर स्थित बैंक में जैन का लॉकर खंगाला था।
प्रभारी लोकायुक्त एसपी सूर्यकांत अवस्थी का कहना है कि जैन के लॉकर से मिले जेवरात की कीमत को कुल इन्वेंट्री में जोड़ा जाएगा।
प्रदीप कुमार जैन नगर निगम भोपाल से रिटायर्ड होने के बाद फिलहाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भोपाल में संविदा पर सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर (SE) के पद पर हैं। इनकी आय से अधिक संपत्ति की शिकायत एसपी लोकायुक्त भोपाल को मिली थी। शिकायत की जांच के दौरान 300 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति अर्जित करने के सबूत भी मिले। इसके बाद 9 अगस्त 2024 को जैन के घर और दफ्तर पर लोकायुक्त की 2 टीमों ने तलाशी ली थी।
सात करोड़ रुपए की संपत्ति के सबूत मिले
9 अगस्त को भोपाल की लार्ड्स कॉलोनी स्थित प्रदीप कुमार जैन के घर और गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में बने दफ्तर में लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा था। कार्रवाई में परिवार के सदस्यों के नाम फिक्स डिपॉजिट में 75 लाख रुपए कीमत की 25 एफडी मिली थीं। शुरुआती पड़ताल में सात करोड़ रुपए की संपत्ति के सबूत मिले हैं। बंगले का वैल्यूएशन कराना बाकी है। बंगले की कीमत का अंदाजा मिलने पर उसे कुल इन्वेंट्री में जोड़ा जाएगा।
विभाग से मांगे वेतन के असल दस्तावेज
लोकायुक्त पुलिस, जैन को नौकरी के दौरान अब तक मिले वेतन के असल दस्तावेज भी विभाग से ले रही है। जैन के बंगले पर छापे से पहले एजेंसी ने गोपनीय जांच की थी। इसमें पता चला था कि बीते 10 साल में उन्हें सरकार से करीब 75 लाख रुपए वेतन मिला, लेकिन खर्च 2.25 करोड़ से ज्यादा किया है।
6 हजार वर्गफीट में बना कोठीनुमा मकान
प्रदीप जैन का मकान लॉर्ड्स कॉलोनी के प्लॉट नंबर 11 और 12 पर बना है। मकान का निर्माण 6 हजार वर्गफीट पर कोठीनुमा किया गया है। चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पड़ोसियों ने बताया कि घर में केवल सर्वेंट रहते हैं। जैन परिवार अधिकांश विदेश में ही रहता है। उनका बेटा कनाडा में सेटल है।