नोएडा में गर्भवती के साथ गैंगरेप !

नोएडा में गर्भवती के साथ गैंगरेप:चलती कार में की गई वारदात, प्रेग्नेंट बताने पर दोबारा रेप करके घर पर छोड़ गए

 

सांकेतिक फोटो - Dainik Bhaskar

गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी की गर्भवती महिला के साथ 3 लोगों ने चलती कार में गैंग रेप किया। आरोपी महिला को नोएडा के सेक्टर-63 से झांसा देकर ले गए थे। दिल्ली पुलिस ने जीरो FIR करके विवेचना के लिए नोएडा भेजा। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

लिव इन में रहती थी महिला
20 साल की पीड़िता ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहती है। करीब 4 महीने प्रेग्नेंट है। वह सेक्टर-63 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। इसी कंपनी में समीर नाम का व्यक्ति ठेकेदारी करता है।

3 जुलाई की दोपहर समीर ने मेरे पास कॉल किया। उसने कहा कि कंपनी में काम करने वाले एक अंकल की तबीयत खराब है। उन्हें देखने चलना है। समीर बाइक लेकर कंपनी पहुंचा और बैठाकर खोड़ा कॉलोनी ले गया, जहां पहले से बोलेरो कार खड़ी थी। उसमें दो लोग सवार थे।

कोल ड्रिंक में दिया नशीला पदार्थ
पीड़िता ने बताया- कार में बैठे दोनों में एक का नाम सतेंद्र और दूसरा अज्ञात था। वहां पहुंचने पर समीर ने कहा कि कार से चलते हैं। विश्वास कर पीड़िता कार में बैठ गई। कुछ दूर चलने पर आरोपियों ने सॉफ्ट ड्रिंक खरीदी। इसे पीने के बाद मेरा सिर भारी हो गया।

आरोप है कि कार में आरोपियों ने उसके साथ रेप किया। होश में आने पर पीड़िता ने कहा- मुझे छोड़ दो, मैं प्रेग्नेंट हूं और मुझे घर जाना है। इसके बाद आरोपियों ने रेप किया। फिर आरोपी ने पीड़िता को घर छोड़ दिया।

दिल्ली में कराया केस दर्ज
पीड़िता का आरोप है कि वह शिकायत दर्ज कराने थाना सेक्टर-63 पहुंची, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद पीड़िता घूमती हुई दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाने पहुंची, जहां पीड़िता ने लिखित शिकायत दी। वहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, बयान दर्ज किए और एम्स में मेडिकल करवाया।

पीड़िता का कहना है कि आरोपी समीर ने उसका अपहरण किया और नशीला पदार्थ पिलाकर तीन लोगों ने गैंग रेप किया। सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि केस की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *