भाजपा में बगावत जारी, 72 और नेताओं के इस्तीफे..
भाजपा में बगावत जारी, 72 और नेताओं के इस्तीफे… पहली सूची आते ही कांग्रेस में भी उबाल
भाजपा में बगावत जारी है। भाजपा में 72 और नेताओं ने इस्तीफे दे दिए हैं। सीएम सैनी ने कहा कि किसी की सीट नहीं बदलेगी। वहीं, पहली सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में भी विद्रोह के सुर फूट गए हैं। कांग्रेसियों ने दिल्ली में बाबरिया का घेराव किया।
विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए भाजपा में चार सितंबर से शुरू हुई बगावत थमने का नाम नहीं ले रही। तीसरे दिन भी पदाधिकारियों का इस्तीफा देने का सिलसिला और विरोध जारी रहा। शुक्रवार को पार्टी के 72 नेताओं और सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उधर, भाजपा ने अलग-अलग स्तर पर रूठों को मनाना शुरू कर दिया है।
उधर, सीएम नायब सिंह सैनी ने रोहतक स्थित प्रदेश कार्यालय में बैठक के बाद साफ कर दिया कि टिकट किसी की भी बदली नहीं जाएगी। दूसरी ओर, कांग्रेस में प्रत्याशियों की सूची आने के पहले ही दिन विरोध के स्वर उठने लगे हैं। हिसार से दिल्ली पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की गाड़ी के सामने नारेबाजी की।
उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम सौंपे पत्र में कहा कि पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला और नरेश सेलवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इनको टिकट न दिया जाए। वहीं, बहादुरगढ़ में कांग्रेस नेता राजेश जून ने 11 सितंबर को नामांकन करने का एलान करते हुए कहा कि पार्टी टिकट देती है तो ठीक वरना निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।