Mobile Radiation Check: कितना सेफ है आपका फोन?
Mobile Radiation Check: कितना सेफ है आपका फोन? हर मोबाइल से निकलता है रेडिएशन
Mobile Radiation Limit: हर चीज के फायदे हैं तो हर चीज के कुछ नुकसान भी हैं. हम आज आप लोगों को इस बात की जानकारी देंगे कि कैसे आप इस बात को पता कर सकते हैं कि आपका फोन आखिर कितना रेडिएशन फैला रहा है. इस बात का पता लगाने के लिए आपको बस एक कोड की जरूरत होगी, कोड डालते ही आपको इस बात का पता चल जाएगा कि फोन से कितना रेडिएशन निकल रहा है?
Mobile न हो तो कई काम अटक जाते हैं, फिर चाहे किसी को पेमेंट करना हो, बिल भरना हो या फिर WhatsApp पर किसी से चैट करनी हो, हर छोटे से छोटा काम फोन से निपट जाता है. लेकिन हर वक्त फोन के साथ लगे रहना भी सही नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि फोन आपकी सेहत का बड़ा दुश्मन भी बन सकता है.
चौंक गए, Smartphone किस तरह से दुश्मन बन सकता है? बहुत से लोग तो ऐसे होंगे जिन्हें इस बात का पता ही नहीं होगा कि हर फोन से रेडिएशन निकलता है. फोन के रिटेल बॉक्स पर भी इस बात की जानकारी होती है लेकिन कोई इस जानकारी को पढ़ना जरूरी नहीं समझता.
इस बात का पता होना चाहिए कि जो फोन आप इस्तेमाल कर रहे हैं वो फोन लिमिट से ज्यादा रेडिएशन तो नहीं फैला रहा है? अगर ऐसा है तो तुरंत फोन बदल लेना चाहिए, लेकिन सवाल तो यह है कि आखिर इस बात का पता लगाएं तो लगाएं कैसे कि फोन कितना रेडिएशन फैला रहा है?
Mobile Radiation: कितना रेडिएशन फैलाता है फोन?
मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन को SAR Value में मापा जाता है. SAR की फुल-फॉर्म Specific Absorption Rate है. फोन निकालने के बाद अगर आप रिटेल बॉक्स को फेंक चुके हैं तो कोई बात नहीं, हम आपको बताएंगे कि फोन में कौन सा कोड डालने से आपको आपके फोन की SAR Value पता लग सकती है.
SAR Value Check Code: नोट करें ये कोड
फोन का डायल पैड ओपन करें, इसके बाद *#07# कोड डॉयल करें. इस कोड को डायल करते ही फोन की स्क्रीन पर एक पॉप-अप आएगा जिसमें लिखा होगा कि फोन की SAR वैल्यू आखिर है कितनी.
कितनी होनी चाहिए SAR Value Limit?
इंडिया में SAR वैल्यू के लिए लिमिट तय है, किसी भी सूरत में रेडिएशन लेवल 1.6 वाट प्रति किलोग्राम (W/kg) से ज्यादा नहीं होना चाहिए. अगर आपके फोन का लेवल इससे ज्यादा आ रहा है तो तुरंत फोन को बदल लीजिए नहीं तो शॉर्ट टर्म में न सही लेकिन लॉन्ग टर्म में सेहत को कई नुकसान हो सकते हैं.