Hathras Stampede: न्यायिक आयोग के समक्ष आज पेश होंगे सत्संग हादसे के आरोपी, भगदड़ में गई थी 121 लोगों की जान
इस मामले में न्यायिक जांच आयोग के समक्ष मुख्य आरोपी देवप्रकाश मुधकर, मेघ सिंह, मुकेश कुमार, मंजू यादव, मंजू देवी, राम लड़ेते, उपेंद्र सिंह, संजू कुमार, रामप्रकाश शाक्य, दुर्वेश कुमार, दलवीर सिंह को 10 सितंबर को पेश किया जाएगा।
हाथरस जिले के सिकंदराराऊ के गांव फुलरई मुगलगढ़ी में दो जुलाई को नारायण साकार हरि के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों की मंगलवार को न्यायिक आयोग के समक्ष पेशी होगी।
उल्लेखनीय है कि न्यायिक आयोग इस मामले में अब तक करीब 500 लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी कर चुका है। जिलाधिकारी आशीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, एडीएम न्यायिक शिवनारायण सहित अन्य अधिकारियों के बयान न्यायिक जांच आयोग के समक्ष दर्ज हो चुके हैं।
अब इस मामले में न्यायिक जांच आयोग के समक्ष मुख्य आरोपी देवप्रकाश मुधकर, मेघ सिंह, मुकेश कुमार, मंजू यादव, मंजू देवी, राम लड़ेते, उपेंद्र सिंह, संजू कुमार, रामप्रकाश शाक्य, दुर्वेश कुमार, दलवीर सिंह को 10 सितंबर को पेश किया जाएगा। सभी आरोपी जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध हैं। न्यायिक जांच आयोग के समक्ष इन सभी आरोपियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी।