यूपी में मुस्लिम, यादव और ब्राह्मणों के ही हो रहे एनकाउंटर ?

अनुज सिंह के एनकाउंटर पर सियासत: ‘एक बहन के आंसू जो शब्द बनकर सबको झकझोर रहे हैं, लेकिन…’, सपा ने उठाए सवाल
सुल्तानपुर डकैती कांड के  एक लाख के इनामी अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए एक्स पर अनुज की बहन का वीडियो साझा किया और लिखा-शोक में डूबी एक बहन के आंसू जो शब्द बनकर सबको झकझोर रहे हैं, लेकिन हृदयहीन व असंवेदनशील लोगों के लिए इनका कोई महत्व नहीं। 

एक अन्य पोस्ट में सपा मुखिया ने एनकाउंटर को फर्जी करार देते हुए कहा कि सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं जो नाइंसाफी है। इधर, अनुज के पिता धर्मराज ने सपा प्रमुख पर निशाना साधा। उन्होंने  कहा कि एनकाउंटर में ठाकुर के मारे जाने से अखिलेश की इच्छा पूरी हो गई। 

बता दें कि इसी मामले में मंगेश यादव को मार गिराए जाने पर अखिलेश व राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने मुठभेड़ पर सवाल उठाए थे और जाति विशेष को निशाने पर रखने की बात कही थी। 

वहीं, अनुज की बहन अमीषा कहा कि जिन्होंने एनकाउंटर किया है, उन पर भी केस हो। सजा कोर्ट देता है न कि एसटीएफ या पुलिस वाले। पुलिस की वर्दी का गलत फायदा न उठाएं। जिसके ऊपर 36 मुकदमे थे, उसका भी एनकाउंटर करवा देते। 
 

चांदी बेचने में फंसा अनुज, एसटीएफ को व्यापारियों ने दिया सुराग
अनुज प्रताप सिंह उन्नाव के शुक्लागंज में चार किलो चांदी बेचने की फिराक में था। इससे मिलने वाली रकम को लेकर वह किसी दूसरे राज्य में पनाह लेने वाला था। उसके पास मौजूद चांदी नई होने की वजह से सराफा कारोबारी को संदेह हुआ और उसने खरीदने से मना कर दिया। 

सूत्रों के मुताबिक सुल्तानपुर की घटना से भयभीत व्यापारी ने अनुज के पास मौजूद चांदी नई होने और उसकी गतिविधियां संदिग्ध होने की जानकारी तत्काल व्यापार मंडल के अपने साथियों को दी, जिसके बाद एसटीएफ से इसे साझा किया गया।
मास्टरमाइंड समेत नौ जेल में
डकैती का मास्टरमाइंड अमेठी का विपिन सिंह 29 अगस्त को ही रायबरेली कोर्ट में दूसरे मामले में सरेंडर करके जेल चला गया था। अमेठी के ही सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन को तीन सितंबर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया था। 11 सितंबर को डकैती का खुलासा किया गया। विनय शुक्ला, दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह और अरविंद यादव को जेल भेजा गया था। 20 सितंबर को मुठभेड़ में अजय यादव को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान डकैतों से ढाई किलो सोना और 30 किलो चांदी बरामद की गई थी। 
नेता प्रतिपक्ष बोले- यूपी में मुस्लिम, यादव और ब्राह्मणों के ही हो रहे एनकाउंटर
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और उनके परिवार का उत्पीड़न हो रहा है। वहीं, यूपी में मुस्लिम, यादव और ब्राह्मणों के फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं। वह सोमवार को कानपुर के जाजमऊ में इरफान सोलंकी के परिवार से मिलने पहुंचे थे।
 
दो और आरोपियों के परिजन बोले-अपराध किया तो सजा मिलनी चाहिए 
सुल्तानपुर डकैती के आरोप में अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद मोहनगंज के फरार अरबाज व फुरकान के गांव में भी सन्नाटा है। दोनों के परिजनों को अनहोनी का डर सता रहा है। गांव के लोग भी मौन साधे हैं। सुल्तानपुर डकैती में मोहनगंज के अशापुर रूरू गांव निवासी अरबाज भी आरोपी है। 

पुलिस को उसकी तलाश है। अभी वह फरार है। गांव में सन्नाटा है। उसके एक घर पर ताला लगा हुआ है। निर्माणाधीन दूसरे घर में उसके बुजुर्ग पिता शान मोहम्मद व मां रहती हैं। अनुज एनकाउंटर से शान मोहम्मद अनजान थे। पूछने पर बताया कि बेटा अरबाज करीब डेढ़ साल से घर नहीं आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *