लखनऊ: ऑफिस में बेहोश होकर गिरी महिला, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…
लखनऊ: ऑफिस में बेहोश होकर गिरी महिला, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत… अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना
लखनऊ में एक बैंक की महिला अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कई सवाल खड़े किए है. साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नाकाम आर्थिक नीतियों के कारण कंपनियों का काम-कारोबार इतना घट गया है, जिसके कारण कंपनियां कम लोगों से कई गुना काम करवाती हैं.
लखनऊ में एक बैंक की महिला अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए महिला कर्मचारी की अचानक मौत पर कई सवाल खड़े किए है. इसके साथ ही सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि भाजपा सरकार की नाकाम आर्थिक नीतियों के कारण कंपनियों का काम-कारोबार इतना घट गया है, जिसके कारण कंपनियां कम लोगों से कई गुना काम करवाती हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि इस समस्या से उबरने के लिए कंपनियों और सरकारी विभागों को तत्काल सुधार के लिए सक्रिय और सार्थक प्रयास करने चाहिए. ऐसी आकस्मिक मृत्यु के लिए जितनी भाजपा सरकार जिम्मेदार है, उतने ही जनमानस को मानसिक रूप से हतोत्साहित करने वाले भाजपाइयों के बयान भी.
काम के तनाव के कारण हो रही ये घटनाएं – अखिलेश
अखिलेश यादव ने लिखा कि लखनऊ में काम के दबाव और तनाव के कारण एचडीएफसी की एक महिलाकर्मी की ऑफिस में ही, कुर्सी से गिरकर, मृत्यु का समाचार बेहद चिंतनीय है. आगे उन्होंने कहा कि ऐसे समाचार आज के समय अर्थव्यवस्था के दबाव के प्रतीक हैं. इस संदर्भ में सभी कंपनियों और सरकारी विभागों तक को गंभीरता से सोचना होगा. ये देश के मानव संसाधन की अपूरणीय हानि है.
ऐसे आकस्मिक निधन काम के हालातों को सवालों के घेरे में ले आते हैं. किसी भी देश की असली तरक्की का पैमाना सेवा या उत्पाद के आंकड़े का बढ़ना नहीं बल्कि काम करने वाले व्यक्ति की स्वतंत्रता और मेंटल हेल्थ से होता है. इस समस्या से उबरने के लिए कंपनियों और सरकारी विभागों को तत्काल सुधार के लिए सक्रिय और सार्थक प्रयास करने चाहिए.
क्या है पूरा मामला
लखनऊ की वजीरगंज की रहने वाली सदफ फातिमा गोमतीनगर के विभूतिखंड ब्रांच में एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर काम करती थीं. मंगलवार दोपहर 3 बजे वह ऑफिस में काम कर रही थीं. तभी अचानक काम करते समय वो ऑफिस में ही बेहोश होकर गिर गईं. वहीं मामले को लेकर ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि काम को लेकर काफी दबाव था, जिससे वो तनाव में थीं.
मामले में पुलिस ने कहा कि मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. इसकी मुख्य वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगी. फिलहाल शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की बात सामने आ रही है.