MP: कमलनाथ सरकार में मंत्री इमरती देवी के बिगड़े बोल, कुत्ते से की विपक्ष की तुलना

ग्वालियर: बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कमलनाथ सरकार में मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) ने एक और फिर विवादित बयान दिया है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने विपक्ष की तुलना कुत्ते से कर दी.

दरअसल, इमरती देवी ग्वालियर के भगवत सहाय सभागार में आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में पहुंची थीं. यहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विपक्ष में बैठी बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

राजगढ़ कलेक्टर को लेकर चल रही खींचतान और बीजेपी के आंदोलन पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘कांग्रेसी हाथी है चलते रहती है और कुत्ते भौंकते रहते हैं, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता’.

राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में पहुंची इमरती देवी ने यहां आसपास के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाली बेटियों का सम्मान किया. यहां कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने मध्य प्रदेश सरकार को बेटियों की रक्षक बताते हुए कई योजनाएं चलाने का भरोसा भी दिलाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *