मुरैना में दुष्कर्म पीड़िता ICU में ?
मुरैना में दुष्कर्म पीड़िता के घर की लाइट काट दी गई। परिवार के लोग आरोपितों के डर से दहशत में हैं। पीड़ित बच्ची अब भी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस उसके परिवार को ,सुरक्षा मुहैया करा रही है।
- मुरैना में आठ साल की मासूम से दुष्कर्म
- दबंगो ने पीड़ित के घर की बिजली काटी
- पुलिस बच्ची के परिवार को दे रही सुरक्षा
नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। आठ साल की मासूम दुष्कर्म पीड़िता आईसीयू में भर्ती है वहीं दबंगों ने पीड़िता के घर की बिजली सप्लाई ठप कर दी। पुलिस के पास जैसे ही खबर पहुंची, बिजली सप्लाई को बहाल करवा दिया या। जिला अस्पताल में आईसीयू के बाहर भी पुलिस सुरक्षा लगा दी गई है।
सोमवार की शाम नगरा थाना क्षेत्र के गांव में बकरी चरा रही आठ साल की मासूम से पड़ोसी गांव घमंडी की खोड़ 28 वर्षीय एक युवक ने दुष्कर्म किया था। रात में ही पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया था। दुष्कर्म के बाद से बालिका की हालत गंभीर है और जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। बालिका के स्वजन अभी भी डरे हुए हैं।न
दबंगों ने काटी बिजली
माता-पिता ने पहले ही आशंका जताई थी कि जिस युवक ने मासूम बेटी से दुष्कर्म किया है, उसके परिवार के लोग दबंग हैं, जो अब गांव में रहना मुश्किल कर देंगे। परिवार का यह डर उस समय सच होता दिखा, जब बुधवार की दोपहर पीड़ित परिवार के घर की बिजली बंद कर दी गई। घरों तक जाने वाले बिजली के तार काट दिए गए।
पुलिस ने सुचारू रूप से चालू करवाया
इसके बाद पीड़ित परिवार के जो सदस्य गांव में हैं, वह दहशत में आ गए और तत्काल नगरा थाने पहुंचे। पुलिस ने बिजली लाइन दुरुस्त करवाई। इसके बाद गांव में दो पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात कर दिए हैं। जिला अस्पताल के आईसीयू में भी एक-चार का गार्ड पीड़िता की सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं।
दुष्कर्म पीड़िता के घर की बिजली किसी ने दोपहर में बंद कर दी थी। सूचना पर टीम लेकर वहां गया और तत्काल बिजली लाइन जुड़वाई और संदेहियों को सख्त चेतावनी भी दी है। गांव में सुरक्षा के लिए लगातार पुलिस टीम गश्त कर रही है।
रामकुमार सिंह, थाना प्रभारी, नगरा