भिंड और मुरैना से आकर वारदात करने वालों पर रखेंगे निगाह
252 कैमरे लगाए जाएंगे शहर के अंदर
एंट्री गेट पर लगेंगे कैमरे, भिंड और मुरैना से आकर वारदात करने वालों पर रखेंगे निगाह
शहर में आए दिन भिंड-मुरैना सहित आस-पास के जिलों से आकर वारदात करने वाले बदमाशों की निगरानी के लिए अब शहर के प्रवेश द्वारों पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे। बुल और पैन-टिल-जूम (पीटीजेड) कैमरों की मदद से शहर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी। साथ ही दुर्घटना और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं में भी मदद मिलेगी।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रोजेक्ट में 252 बुल कैमरे और 35 आटोमैटिक कैमरे लगने जा रहे है। अब इनकी कागजी प्रक्रिया में सिर्फ टीसीआईएल कंपनी से अनुबंध रह गया है। दीपावली से पहले उक्त प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर पर कंट्रोल रूम रहेगा, इसकी लिंक पुलिस के पास भी रहेगी। स्मार्ट सिटी और पुलिस के अफसरों के बीच बैठक होकर शहर के किन-किन स्थानों पर कैमरे लगेंगे इसका स्थान तय होगो। उसमें जहां पहले से कैमरे पुलिस ने लगाए हैं। उन स्थानों को हटाया जा सकता है।
- 252 कैमरे लगाए जाएंगे शहर के अंदर
- 35 ऑटोमेटिक कैमरे भी लगेंगे
- स्मार्ट सिटी के सेंटर से कंट्रोल होंगे कैमरे
बाहर से आए अपराधियों ने शहर में की कई वारदातें
केस-1 30 जुलाई को ट्रैवल्स संचालक की पत्नी अनीता गुप्ता निवासी प्रीतम विहार की मुरैना से आए दो बदमाशों ने घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन्होंने दूसरी वारदात डीडी नगर में चेन खींचने की भी की थी। पुलिस ने हमलावारों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
केस-2 24 सितंबर को डीडी नगर के कुशवाह मार्केट के पास ज्वेलर्स चाहत को 3 बदमाशों ने गोली मारकर 17 लाख रुपए की लूट की थी। घटना के बाद तीनों मुरैना भाग निकले। शार्ट एनकाउंटर में पुलिस ने अरुण चौहान, राधास्वामी और प्रमोद तोमर को पकड़ लिया।
केस-3 11 जुलाई 2023 को माधौगंज इलाके में सिंधी कालोनी के पास रहने वाली छात्रा अक्षया को गोली मारने के बाद हत्यारे शहर से बाहर भाग गए थे। हालांकि बाद में पुलिस ने हत्यारों को पकड़ लिया था।
चार प्रवेश द्वार सहित प्रमुख तिराहे और चौराहे पर लगेंगे कैमरे स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने हाल में शहर के मुख्य मार्ग झांसी रोड, भिंड रोड, शिवपुरी रोड और मुरैना रोड पर हेरिटेज द्वार बनाए है। यहां पर पहले कैमरे लगेंगे। साथ ही महाराज बाड़ा, गुढ़ा-गुढ़ी नाका-चिरवाई नाका रोड, आईएसबीटी, आम खो, मल्टी लेवल कार पार्किंग, थीम पार्क, चौपाटी, प्ले ग्राउंड, गेंडे वाली सड़क,बारादरी चौराहा, स्टेशन बजरिया, लोको तिराहा, स्टेट बैंक चौराहा आदि जगह पर कैमरे लगाए जाएंगे।
8.47 करोड़ रुपए आएगा खर्च, 5 साल देखरेख का जिम्मा स्मार्ट सिटी कैमरे लगाने पर 8.47 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस राशि में जीएसटी शामिल नहीं है। उक्त राशि में पांच साल की देखरेख का जिम्मा भी कंपनी के ऊपर रहेगा। भविष्य में उक्त सिस्टम पर 1000 कैमरे और लगाए जा सकते है। कैमरों के अंदर लोकल स्टोरेज का प्रावधान है। ये इंटरनेट और वीपीएन सिस्टम से चलेंगे।
इस सप्ताह होगा अनुबंध ^स्मार्ट सिटी एक सप्ताह में कंपनी से अनुबंध कर लेगी। दीपावली से पहले काम शुरू हो जाएगा। शहर के एंट्री प्वाइंट सहित आईएसबीटी सहित अन्य संवेदनशील जगह कैमरे लगेंगे। – सीईओ स्मार्ट सिटी