मुरैना में रेत का अवैध उत्खनन ?
मुरैना में रेत का अवैध उत्खनन:अंबाह में कलेक्टर का आदेश की उड़ाई धज्जियां, ट्रैक्टर-ट्रॉली से किया जा रहा परिवहन
मुरैना में चंबल नदी की अवैध रेत का खनन एवं परिवहन फिर से शुरू हो गया है। इस संबंध में अंबाह क्षेत्र के तुसलई गांव का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में जेसीबी की मदद से शासकीय भूमि पर पड़े अवैध चंबल नदी के रेत का खनन किया जा रहा है। दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लाइन लगी हैं। इनकी मदद से रेत का अवैध रूप से खनन व परिवहन किया जा रहा है।
बता दें कि अंबाह क्षेत्र के तुसलई गांव में शासकीय भूमि पर अवैध रेत जमा है। इस रेत का खनन करके उसे बेचा जा रहा है। यह स्थिति बीते कुछ दिनों से शुरू हो चुकी है और आज भी जारी है।
कलेक्टर के आदेश पर भारी खनन माफिया
कलेक्टर अंकित अस्थाना ने आदेश निकाला। इसमें स्पष्ट किया कि चंबल नदी के घाटों से तब तक रेत का खनन नहीं किया जा सकता, जब तक उनके ठेके न हो जाएं। इसके बावजूद खनन माफिया कलेक्टर के इस आदेश को हवा में उड़ा रहा है। लगातार खनन और परिवहन कर रहा है।
अंबाह थाने की मिली भगत
मामले में अंबाह थाना पुलिस की मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता है। हर दिन कई ट्रैक्टर-ट्राॅलियां यहां से अवैध का खनन व परिवहन कर रही हैं। तुसलई गांव में हर दिन तीन JCB की मदद से खनन व रेत भराई का काम किया जा रहा है। इस काम में स्थानीय लोग शामिल बताए जा रहे हैं।
अधिकारियों की सफाई
पुलिस के पास कई काम हैं। वह रेत वन विभाग का है। वन विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए। आपने हमें जानकारी दी है। इसे मामले को दिखवाता हूं। – सतेंद्र सिंह कुशवाहा, थाना प्रभारी अंबाह, मुरैना
तुसलई गांव में विभाग के रेत के खनन के बारे में जानकारी नहीं है। मैं अभी जाकर इस मामले में कार्रवाई करता हूं। – दीपक शर्मा, फॉरेस्ट रेंजर, अंबाह, मुरैना
वन विभाग इसमें कार्रवाई करें, हम पुलिस को उनकी मदद के लिए भेजेंगे। रेत माफिया पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। डॉ, अरविंद ठाकुर, ASP, मुरैना