वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश …..प्रमुख आयुक्त राजस्व बोले वसूली में पीछे चल रहा है ग्वालियर, इसमें वृद्धि करें

प्रमुख राजस्व आयुक्त डॉ. संजय गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को राजस्व वसूली को बढ़ाने के निर्देश दिए। ग्वालियर राजस्व वसूली में पीछे चल रहा है। यहां डायवर्सन, नजूल एनओसी, नामांतरण, बटांकन एवं अन्य तरीकों से आने वाले राजस्व में कमी आई है। कई प्रकरण पेंडिंग हैं। गौरतलब है कि मुख्य सचिव स्तर पर मॉनीटर किए जाने वाले पेंडिंग प्रकरणों की संख्या ग्वालियर में 6 है तो सीएम स्तर पर पेंडिंग प्रकरणों की संख्या 7 है। सागर, बैतूल, शिवपुरी, उज्जैन में भी 5 और उससे अधिक मामले पेंडिंग चल रहे हैं।

सीएम ने मुरार के रामलीला मैदान में घोषणा की थी कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक बड़ी मूर्ति उनकी याद में यहां लगाई जाएगी। इसे लेकर एक समिति का गठन होना था जिसे जिला प्रशासन की मदद से जमीन चिह्नित करना थी। इस मामले को लेकर ग्राउंड पर जिला प्रशासन ने क्या वर्किंग की है, उसे लेकर भी अपडेट रिपोर्ट शासन ने मांगी है। वहीं पिछोर स्थित स्यारी को तहसील बनाने की सीएम की घोषणा के तहत अब तक क्या काम हुआ है, उसे लेकर भी रिपोर्ट तलब की गई है। इसे लेकर अपर कलेक्टर एचबी शर्मा ने दोनों की स्टेटस रिपोर्ट बुधवार शाम तक तैयार कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *