18 रूट पर अब सीधी फ्लाइट
5 हजार यात्री रोजाना कर रहे सफर, जुलाई में 89 हजार 949 यात्रियों ने सफर किया, अगस्त में संख्या 1 लाख 45 हजार के पार निकली
एयरपोर्ट से 18 रूट पर अब सीधी फ्लाइट हैं। हर दिन पांच हजार यात्री सफर कर रहे हैं। जुलाई में जहां 89 हजार 949 यात्रियों ने सफर किया था, वहीं अगस्त में यह संख्या 1 लाख 45 हजार से आगे निकल गई। यानी हवाई सफर में 62% की बढ़ोतरी हुई है। दो माह में नौ नए रूट पर फ्लाइट बढ़ी है। एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोधचंद्र शर्मा के अनुसार 58 फ्लाइट्स इंदौर से चल रही हैं।
सूरत-अमृतसर फ्लाइट जल्द- अब अमृतसर-सूरत के लिए सीधी फ्लाइट की मांग उठी है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा आने वाले समय में ये फ्लाइट भी शुरू हो सकती है।
इन रूट्स पर हैं फ्लाइट
- इंटरनेशनल : इंदौर-दुबई
- डोमेस्टिक : दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, रायपुर, पुणे, हैदराबाद, किशनगढ़, बेलगाम, गोवा, अहमदाबाद, नागपुर, लखनऊ, ग्वालियर, जयपुर, जबलपुर, चेन्नई के लिए फ्लाइट हैं।
बैठने से पहले यात्रियों की सख्त चेकिंग होगी
इंदौर | अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद देश के सभी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा, जांच और बढ़ाने को कहा है। बीसीएएस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सहित सीआईएसएफ, एयरपोर्ट प्रबंधन, एयरलाइंस सहित अन्य सभी विभागों को अलर्ट जारी किया। इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुसार इस संबंध में बैठक की जाएगी। टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश के दौरान यात्री और लगेज की सख्त चेकिंग होगी। प्लेन में प्रवेश से पहले यात्रियों की जांच के साथ ही एयर एंबुलेंस सहित नॉन शेड्यूल उड़ानों पर विशेष नजर रखी जाएगी।