परिवहन विभाग ने 1185 विक्रम को दिया परमिट …….25 लाख खर्च कर 1 हजार ‘विक्रम’ में डिवाइस लगवाई, मॉनीटरिंग के अभाव में बिगड़ा ट्रैफिक
- सड़कों पर दौड़ रहे 2 हजार से अधिक…..
परिवहन विभाग ने दो साल पहले 25 लाख रुपए खर्च कर लगभग एक हजार विक्रम (टेंपो, मैजिक, अन्य छोटे सवारी वाहन भी) में व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस लगवाई थी ताकि जो विक्रम रूट बदलकर और अवैध रूप से चलें, उन्हें पकड़ा जा सके, लेकिन डिवाइस लगवाने के बाद परिवहन विभाग इनकी मॉनीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाना भूल गया।
अब कोरोना की स्थिति सामान्य हो चुकी है। इससे शहर के प्रमुख बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। अधिक कमाई के फेर में बाहरी रूट पर चलने वाले विक्रम फिर से महाराज बाड़ा, कंपू, रॉक्सीपुल मुरार व हजीरा रोड पर रूट बदलकर चल रहे हैं जो ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं।
डेढ़ साल से परिवहन अमला कार्रवाई करने सड़कों पर नहीं उतरा
आरटीओ कार्यालय ने 1185 विक्रम को परमिट जारी किया है। जबकि शहर के अलग-अलग मार्ग में लगभग 800 विक्रम बिना परमिट के दौड़ रहे हैं। शिंदे की छावनी से तो हर मिनट में 7 से 8 विक्रम गुजर रहे हैं। यही हाल महाराज बाड़ा का है। इतना ही नहीं ई-रिक्शा की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अवैध विक्रम सड़कों पर दौड़ने का कारण परिवहन व ट्रैफिक पुलिस द्वारा डेढ़ साल से अवैध विक्रम के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना है।
2 साल में 940 ई-रिक्शा बढ़े, रूट प्लान नहीं बना
परिवहन विभाग दो साल से ई-रिक्शा के संचालन के लिए रूट का निर्धारण कर नहीं कर पाया है। दो साल के अंदर शहर में 940 ई-रिक्शा बढ़कर अब 2220 हो गए हैं। दो साल पहले परिवहन विभाग में 1280 ई-रिक्शा रजिस्टर्ड थे। दो साल पहले सड़क सुरक्षा समिति में ई-रिक्शा के रूट निर्धारण का प्रस्ताव गया था।
इसके बाद परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा के संचालन के लिए सदन बाजार मुरार और महाराजा बाड़ा सहित 8 रूट तय किए थे, लेकिन इन रूट पर अब तक यह तय नहीं हो सका है कि कितने-कितने और कौन-कौन से ई-रिक्शा यहां संचालित किए जाएंगे।
हमारे पास अमला नहीं है
परिवहन विभाग के पास अमला नहीं है, फिर भी अवैध विक्रम की जब्ती की कार्रवाई करेंगे। ऐसे वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर सकती है। डिवाइस लगी विक्रम की मॉनीटरिंग के लिए स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से जोड़ने की पहल की जाएगी। -एसपीएस चौहान, आरटीओ
परिवहन विभाग से परमिट वाले वाहनों की जानकारी ली जाएगी। इसके बाद बिना परमिट सवारी वाहनों का निरीक्षण कर बिना परमिट वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। -हितिका वासल, एएसपी ट्रैफिक