ग्वालियर : ग्वालियर में पीएमश्री स्कूल के हाल-बेहाल ?
ग्वालियर में पीएमश्री स्कूल के हाल-बेहाल
बच्चों ने प्राचार्य को लिखा लेटर,क्लास के पास भरा है गंदा पानी, बदबू-मच्छर पढ़ने नहीं देते
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय, सविनय निवेदन है कि हम लोग आपके विद्यालय की छात्राएं हैं। हमारी कक्षा के पास नाली होने से कक्षा में बदबू और मच्छर आते हैं। इसकी वजह से हम पढ़ नहीं पा रहे हैं। ऐसे में कैसे परीक्षा में अच्छे अंक आएंगे। अत: निवेदन है कि इसका निराकरण करें। पीएमश्री गर्वमेंट हायर सेकंडरी स्कूल शंकरपुर की छात्राओं ने यह पत्र प्राचार्य को लिखा है।
सामान्यत: स्कूल के छात्र-छात्राएं छुट्टी के लिए ही प्राचार्य को आवेदन लिखते हैं। लेकिन शंकरपुर स्कूल के हालात से परेशान छात्राओं को मजबूरी में पत्र लिखा है। स्कूल प्रबंधन ने नगर निगम से लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों को पत्र लिखा, लेकिन सुनवाई किसी ने नहीं की। अफसरों की अनसुनी को बच्चे भुगत रहे हैं।
- स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण: पीएमश्री स्कूल में अतिक्रमण ऐसा घरों के हिस्से स्कूल कैंपस तक आ गए हैं। जिनके सीवर का पानी स्कूल के मैदान में भरा रहता है। जिससे बच्चों के बीमार होने का खतरा है। बाउंड्री वॉल नहीं होने से असामाजिक तत्व इकट्ठे होते हैं। साथ ही लोगों ने स्कूल के अंदर से जाने-आने का रास्ता बना लिया है।
- इस साल मिला दर्जा: शंकरपुर के स्कूल को पीएमश्री का दर्जा इस साल मिला है। स्कूल में 700 से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। स्कूल के हालात ऐसे में इसका हर हिस्सा खुला है। स्कूल के कैंपस में आसपास के घरों के गेट और चबूतरे हैं।
कलेक्टर-निगमायुक्त सहित कई अफसरों को लिखे पत्र, लेकिन नहीं मिली मदद
- स्कूल की बाउंड्री के निर्माण और कमरों की रिपेयरिंग का काम दिसंबर 2023 में शिक्षा उपकरण की राशि से शुरू किया गया था, लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया गया। पुरानी बाउंड्री से निकले खंडों का उपयोग आसपास रहने वाले लोग स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण करने में कर रहे हैं। इसकी शिकायत प्राचार्य ने निगमायुक्त से की, लेकिन इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। वहीं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को बढ़ते संकट को देखते हुए प्राचार्य ने 12 फरवरी 2024 को पत्र लिखा, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पत्र भी कुछ नहीं किया।
- डीएम को 12 जुलाई 2024 को स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
- 24 अगस्त को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र लिखा। उस कोई कार्रवाई नहीं हुई।
- 2018 में स्कूल कैंपस से सामान चोरी की एफआईआर भी हुई। इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ।