योगी मतलब जीत की गारंटी!

Haryana Election Result जम्मू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां-जहां चुनाव प्रचार किए। वहां-वहां भाजपा को जीत मिली। दरअसल सीएम योगी ने जम्मू (Jammu Kashmir Election Result) में 4 रैलियां की थीं। सीएम योगी ने जम्मू के कठुआ सीट आरएस पुरा साउथ सीट रामगढ़ सीट और रामनगर सीट पर चुनाव रैली की। इन चारों जगह पर भाजपा को जीत हासिल हुई।

योगी आदित्यनाथ ने जम्मू में जहां किया चुनाव वहां भाजपा को जीत मिली।(फोटो सोर्स: जागरण)
  1. भाजपा को जम्म-कश्मीर चुनाव में 25.60 प्रतिशत वोट मिले।
  2. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू में 4 रैलियां की थी।
  3. सीएम योगी ने हरियाणा में 14 जगहों पर चुनावी रैली की थी।

नई दिल्ली। हरियाणा में तीसरी बार ‘कमल’ ने कमाल कर दिया। भाजपा ने इतिहास रचते हुए तीसरी बार हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election Result) में जीत हासिल कर ली। वहीं, भाजपा के लिए जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव भी कम रोचक नहीं था।

वोट प्रतिशत के लिहाज से भाजपा जहां राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है। उसे सबसे अधिक 25.60 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि सीटों के लिहाज से नेशनल कांफ्रेंस को सबसे अधिक 42 सीटें मिली हैं। उसका वोट प्रतिशत भाजपा के पीछे 23.47 प्रतिशत ही है। कांग्रेस को राज्य में करीब 12 प्रतिशत व पीडीपी को करीब नौ प्रतिशत ही वोट मिले हैं।

जम्मू में जहां किया प्रचार, वहां मिली जीत

दिलचस्प बात है कि जम्मू में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जहां-जहां चुनाव प्रचार किए। वहां-वहां भाजपा को जीत मिली। दरअसल, सीएम योगी ने जम्मू में 4 रैलियां की थीं। सीएम योगी ने जम्मू के कठुआ सीट, आरएस पुरा साउथ सीट, रामगढ़ सीट और रामनगर सीट पर चुनाव रैली की। इन चारों जगह पर भाजपा को जीत हासिल हुई।

हरियाणा में भी दिखा योगी का कमाल

वहीं, सीएम योगी ने हरियाणा में 14 जगहों पर चुनावी रैली की। इन 14 सीटों में भाजपा 9 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही। भाजपा को नरवाना सीट, फरीदाबाद एनआईटी सीट, सफीदों सीट, हांसी सीट, अटेली सीट, रादौर सीट, राई सीट, असंध सीट पर जीत मिली। इन 9 सीटों पर सीएम योगी ने चुनाव प्रचार किया था।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की देशभर में लोकप्रियता है। सिर्फ उत्तर भारत ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत में सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा के स्टार प्रचारक की भूमिका निभा चुके हैं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *