आगरा : पूर्व एडीए वीसी के खिलाफ 100 करोड़ की जांच …?

लोकायुक्त ने दिये जांच के आदेश, वर्तमान में विशेष सचिव नगर विकास हैं डॉ. पैंसिया…

आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के पूर्व उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया के खिलाफ लोक आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। डॉ. पैंसिया पर एडीए में 100 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे हैं। आगरा के खंदारी निवासी हीरालाल अग्रवाल ने लोकायुक्त के यहां के शिकायत के साथ इसके सुबूत भी दिए हैं। लोकायुक्त के आदेश पर कमिश्नर आगरा अमित गुप्ता की निगरानी में दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। डॉ. पैंसिया वर्तमान में लखनऊ में विशेष सचिव नगर विकास हैं। वे यहां बतौर एडीए उपाध्यक्ष के पद पर डेढ़ वर्ष तैनात रहे थे। पिछले दिनों उनका यहां से ट्रांसफर हो गया।

हीरालाल के खिलाफ भी होगी जांच जून माह में खंदारी निवासी हीरालाल अग्रवाल के खिलाफ एडीए के पूर्व उपाध्यक्ष डा. पैंसिया के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन पर आरोप था कि वह फर्जी भूखंड के आवंटन में संलिप्त हैं। लोकायुक्त ने इस मामले में भी अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन से हीरालाल के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए हैं।

डा. पैंसिया पर कई योजनाओं भ्रष्टाचार करने के आरोप हीरालाल ने लोकायुक्त के यहां शिकायत कहा है कि डा. पैंसिया ने एडीए में भूखंडों की ऑनलाइन नीलामी में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया है। नियम और शर्तों में बदलाव कर वेबसाइट से छेड़छाड़ की है। साफ्टवेयर के निर्माण के नाम पर 80 लाख रुपए भुगतान देने में भी भ्रष्टाचार हुआ है। ताजनगरी योजना के भूखंडों में ब्याज माफी रिश्वत लेकर की गई। कई अन्य योजनाओं में मिलीभगत से सरकारी धन को बर्बाद किया गया। सिविल और बिजली के कार्य के टेंडरों में भी घपला हुआ है। मंडलायुक्त अमित गुप्ता का कहना है कि लोकायुक्त के आदेश पर एडीए के पूर्व उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *