ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चलाई सिटी बस, आम जनता को भी कराया सफर
ग्वालियर: पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का ग्वालियर में जुदा अंदाज देखने को मिला. ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां सिटी बस सेवा के शुभारंभ के दौरान बस चलाते नजर आए.
दरअसल, शुक्रवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में मोती महल पर स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर का उद्घाटन किया. बता दें कि, स्मार्ट सिटी योजना के तहत ग्वालियर में सिटी बस सेवा शुरू की गई है. जिसके तहत 12 सिटी बसें शहरी परिवहन के लिए सड़कों पर उतारी गईं है. इन नई बसों को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सिंधिया के साथ कमलनाथ सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह और तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे.
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से बस का निरीक्षण करने की मांग की. जिस पर सिंधिया ने कहा कि मैं बस भी चलाऊंगा. फिर क्या था, सिंधिया ने ड्राइविंग सीट संभालते हुए मंझे हुए ड्राइवर की तरह बस को ड्राइव किया. उन्होंने बस को मोतीमहल से बेजताल तक चलाया. इस दौरान बस स्टैंड पर खड़े आम यात्रियों को भी संधिया ने बस में सफर करवाया. यहां सिंधिया ने कहा, मैं जनता का सेवक हूं. बस चलाने में अच्छा लगता है. सिंधिया ने बस ड्राइव करते हुए एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत ग्वालियर शहर में चलने वाली नई सिटी बस को स्वयं चला कर उद्घाटन किया। इस बस के चलने से ग्वालियर के नागरिकों को आवागमन में सुलभता होगी।