जीतू पटवारी …. PM हर साल दो करोड़ नशेड़ी बनाने लगे !

दिल्ली में पटवारी ने मांगा डिप्टी CM देवड़ा का इस्तीफा
PCC चीफ बोले- 2 करोड़ नौकरियां देने वाले PM हर साल दो करोड़ नशेड़ी बनाने लगे

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बोले- 1814 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़े जाने के मामले में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का राइट हैंड के तार जुड़े हैं। आरोपी दिन – रात साथ चलता है। युवा मोर्चा का नेता उपमुख्यमंत्री के साथ है और मोदी जी मौन हैं। मोदी जी को संज्ञान लेना चाहिए कि उपमुख्यमंत्री का करीबी आदमी इतने बड़े रैकेट में पकड़ा गया। क्या बिना राजनीतिक संरक्षण के इतना बड़ा कारोबार होता होगा?

भोपाल के बगरोदा पठार में गुजरात एटीएस और NCB की कार्रवाई में पकड़ी कई 1814 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री और बीजेपी नेताओं के बयानों को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

जीतू पटवारी ने मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का एएसपी के पैरों में दंडवत होने वाला वीडियो दिखाया। पटवारी ने भोपाल में पकड़ी गई एमडी ड्रग्स फैक्ट्री और अवैध नशे के कारोबार को लेकर की गई मीडिया रिपोर्ट्स दिखाईं।

‘2 करोड़ रोजगार देने वाले पीएम दो करोड़ नशेड़ी बना रहे’

पटवारी ने कहा- भोपाल में कलेक्टर के घर के सामने, आईएएस अफसरों, मंत्रियों के घरों के सामने खुलेआम नशा बिकता है, कोई डर नहीं है। ऐसी हालत बनाने वाला कौन है। वहां (MP) में 25 साल से बीजेपी की सरकार है। यहां केन्द्र में 10 साल से बीजेपी की सरकार है। इंडेक्स कहते हैं कि हर साल में ढाई करोड़ लोग नशा करने वाले बढ़ते हैं। यह दो करोड़ रोजगार देने वाला प्रधानमंत्री 2 करोड़ नशेड़ी बनाने लगा? ये सवाल नहीं पूछें क्या?।

AICC में दिखाए वीडियो

दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में पटवारी ने वीडियो दिखाते हुए कहा कि- मध्य प्रदेश में नशा और नशा माफिया को लेकर भयावह स्थिति है। मऊगंज के विधायक एएसपी के पैरों में पड़े हैं। वह वीडियो में कह रहे हैं, मेरी हत्या करवा दो। एसपी ने कहा कि कोई हत्या करके आओ तो मैं इनाम दूंगा। यह बीजेपी विधायक के शब्द हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खुद कई बार यह कह चुके कि गली- गली में ड्रग्स बिक रहा है। वे यह स्वीकार कर चुके हैं।

पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई जो वर्तमान में बीजेपी के विधायक हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पूरा प्रदेश ड्रग्स माफिया, शराब माफिया की गिरफ्त में है। ग्वालियर में बीजेपी की पार्षद ने पूरी वेदना बताई कि किस तरह से सड़कें अहातों में तब्दील हो गईं हैं। ये पूरे प्रदेश की समस्या है।

ड्रग्स कांड का आरोपी डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ(दाढ़ी में)।
ड्रग्स कांड का आरोपी डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ(दाढ़ी में)।

‘देश में 40 करोड़ लोग नशा करते हैं’

पटवारी ने कहा- इन वीडियोज को दिखाने का मूल उद्देश्य यह है कि देश में जब मोदी जी की सरकार बनी थी। तब मोदी जी ने देश से कहा था कि, हर साल 2 करोड़ रोजगार मिलेंगे। लेकिन, सरकार के जो आंकड़े हैं। वह यह कहते हैं कि भारतवर्ष में हर साल सवा दो करोड़ से ढाई करोड़ नए बच्चे जन्म लेते हैं। दो साल पहले भारत सरकार की एक रिपोर्ट संसद में पेश हुई थी। जिसको समाज कल्याण एवं सशक्तिकरण मंत्रालय ने पेश किया था। उस रिपोर्ट के अंतर्गत देश में लगभग 40 करोड़ लोग नशा करते हैं। 1 साल में जो नशा करने वालों की तादाद बढ़ी है। उसके हिसाब से 2 करोड़ 10 लाख लोग हर वर्ष नशा करने वाले देश में बढ़ रहे हैं। इससे पहले उड़ता पंजाब, उड़ता हरियाणा, उड़ता उत्तर प्रदेश जैसी कई स्थिति देश में बताई गई थी। देश के प्रधानमंत्री ने दो करोड़ नौकरी वाले युवा नहीं दिए, 2 करोड़ नशा करने वाले जरूर बढ़ा दिए।

‘हर प्रकार के नशा बढ़ रहा’

पटवारी ने कहा- हर साल 2 करोड़ नए लोग नशे के गिरफ्त में आ रहे हैं। एमडी ड्रग्स हो, अफीम हो, गांजा हो, चरस, डोडा चूरा हो अलग-अलग प्रकार का नशा बढ़ रहा है। सूखा नशा, दवाइयों का नशा पूरे देश में फैल चुका है। देश में एक भी ऐसा राज्य नहीं, जहां पर इस तरह के नशे की प्रवृत्ति न बढ़ रही हो। खासकर 20 साल 25 साल से नीचे के युवाओं में लगातार लत बढ़ती जा रही है।

ड्रग्स कांड के आरोपी हरीश आंजना की तस्वीरें कांग्रेस ने पुलिस अफसरों के साथ जारी की हैं।
ड्रग्स कांड के आरोपी हरीश आंजना की तस्वीरें कांग्रेस ने पुलिस अफसरों के साथ जारी की हैं।

भोपाल के ड्रग्स कांड के तार सभी राज्यों से जुडे़

पटवारी ने कहा- मुझे मध्य प्रदेश की घटना को दिल्ली में आकर इसलिए कहना पड़ा क्योंकि भोपाल में ड्रग्स का जैकेट पकड़ा गया। उसके तार आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं। यानी पूरे देश में पहले एक उड़ता पंजाब था। जिसपर फिल्म बनी, जिसकी हमेशा एक तरह से आलोचना होती थी। फिर हरियाणा आया अब मध्य प्रदेश है। इसके लिए दोषी देश के प्रधानमंत्री हैं। एक बच्चा, नया युवा क्यों नशा करता है ? यदि रोजगार नहीं मिलेगा। वह दिन भर सोशल मीडिया पर बैठकर इसी पर लगा रहेगा तो फिर नशा करेगा। भारत की एक तिहाई आबादी नशे की गिरफ्त में आ चुकी है। हमारा ऐसा देश मोदी जी के राज में बना है।

‘मप्र में कलेक्टर से लेकर चपरासी की पोस्टिंग बिना लेनदेन के नहीं होती’

पटवारी ने कहा- मैं मध्यप्रदेश की बात करता हूं। वहां पर बीजेपी की सरकार है ही नहीं… वहां सरकार जनता की भी नहीं है, माफिया की सरकार है। क्योंकि हर तरह का माफिया हावी है। वह चाहे शिक्षा का माफिया हो, खनिज का माफिया हो या फिर शराब माफिया। मप्र में एक प्रशासनिक माफिया है, जो बिना लेनदेन के प्रशासनिक व्यवस्था चलाता ही नहीं है। बिना लेनदेन किए कलेक्टर से लेकर चपरासी तक की पोस्टिंग होती ही नहीं। हर तरह का माफिया मध्य प्रदेश में हावी है।

‘बीजेपी नेताओं के बच्चे भी नशा करते हैं

पीसीसी चीफ ने कहा- यह एक प्रदेश की बानगी है। ऐसा हर प्रदेश में हो रहा है। ये आरोप अकेले कांग्रेस पार्टी के नहीं हैं। यह बात बीजेपी के लोगों के वीडियो दिखाने का मंतव्य है कि बीजेपी के मंत्री विधायक, पार्षद उनके कार्यकर्ता थक गए। उनके बच्चे भी नशा करते हैं। कोई घर नहीं बचा। भारतवर्ष की एक तिहाई आबादी नशे की चपेट में है। यह नशा इतना बढ़ रहा है तो सरकार ने क्या किया? मोदी जी ने कोई ऐसी योजना बनाई क्या, जिसे देश याद रख पाए?।

‘डिप्टी सीएम का राइट हैंड ड्रग्स केस का आरोपी’

पटवारी ने कहा- हमारा मोदी जी से सवाल है कि मध्यप्रदेश का जो घटनाक्रम हुआ। उसमें बीजेपी के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का राइट हैंड 1900 करोड़ रुपए के नशे के कारोबार के तार सारे प्रदेशों से जुड़े हैं ? क्या मोदी जी भाषण ही देंगे या किसी राजनीतिक व्यक्ति को भी दोषी ठहराएंगे? वो आरोपी दिन – रात साथ चलता है। युवा मोर्चा का नेता उपमुख्यमंत्री के साथ है और मोदी जी मौन हैं। मोदी जी को संज्ञान लेना चाहिए कि उपमुख्यमंत्री का करीबी आदमी इतने बड़े रैकेट में पकड़ा गया। क्या बिना राजनीतिक संरक्षण के इतना बड़ा कारोबार होता होगा? इसका मतलब है कि बीजेपी इसमें लिप्त है। नरेंद्र मोदी अगर आपकी पार्टी इसमें लिप्त नहीं तो आपने अपनी पार्टी के उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा क्यों नहीं लिया? उसे उप मुख्यमंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए था।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सफाई दी कि फोटो से कुछ होता है क्या, फोटो तो कोई भी किसी के साथ खिंचवा सकता है। हम ये कहते हैं कि एक-दो फोटो, वीडियो से नहीं हो सकता, लेकिन 500 फोटो और वीडियो उसकी सोशल मीडिया पूरी उपमुख्यमंत्री जी के साथ भरी पड़ी है। फिर भी आप प्रमाण मांगते हो। आप देश के भविष्य को नशे की गिरफ्त में लाना चाहते हो। फिर भी उल्टा चोर कोतवाल को डांटे यह स्थिति बनने लगी।

जीतू पटवारी बोले- उड़ता भारत न बन जाए

पटवारी ने कहा- मोदी जी से मेरा अनुरोध है मध्य प्रदेश की गली गली में ड्रग्स, शराब, नशा माफिया मध्य प्रदेश के भविष्य को निगल रहे हैं। आप एक उदाहरण पेश करो और उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा लो ताकि जैसे उड़ता पंजाब नाम दिया गया था, कहीं उड़ता भारत नाम ना दिया जाए। इसके लिए सरकार कदम उठाए। लगभग 40 करोड़ लोग नशा करते हैं। इनमें 50% नए बच्चे हैं। किसी का बेटा ड्रग्स का नशा करके घर जाता है तो उसके मां-बाप खून के आंसू रोते हैं।

‘मध्यप्रदेश का गृह मंत्रालय निकम्मा’

पटवारी ने कहा- हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, जो गृहमंत्री भी हैं। उनके उपमुख्यमंत्री के आसपास के लोग इतने बड़े रैकेट में पकड़े गए। मध्य प्रदेश पुलिस का उसमें एक क्षण भर भी योगदान नहीं है। देश के नारकोटिक विभाग ने इस तरह की कार्रवाई की और मोहन यादव ने उस पर एक शब्द नहीं बोला। आपका गृह मंत्रालय निकम्मा था, जो कुछ नहीं कर पाया। गुजरात से पुलिस आई और NCB के लोग गए और उन्होंने इस पूरे कांड का खुलासा किया। क्या आपको उस उपमुख्यमंत्री को बर्खास्त नहीं करना चाहिए?

कांग्रेस को गाली देने से पहले प्रधानमंत्री जी उस उपमुख्यमंत्री पर कार्रवाई करें। नशे के इस पूरे घटनाक्रम में पूरा भारत, उड़ते भारत की ओर है। एक भी राज्य इस नशे की तरफ से बाहर नहीं है। इसका मतलब है देश की सरकार राज्यों की सरकारों के साथ इस पूरे मामले में फेल हुई है।

उस ड्रग्स के कारोबार में हर दल के लोग हैं? इसके जवाब में पटवारी ने कहा- इस मामले में सकारात्मक सोच के साथ कांग्रेस सहयोग करना चाहती है। उड़ता भारत की व्यवस्था बनेगी तो देश का भविष्य कहां जाएगा? जहां तक इस तरह के माफियाओं का प्रश्न है। वह किसी भी दल और व्यक्ति से जुड़े हुए क्यों ना हों। इससे कोई कंप्रोमाइज नहीं हो सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *