EC को बना दिया कठपुतली…

BJP को पता था, EC को बना दिया कठपुतली… महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव की तारीखों के ऐलान पर उठे सवाल
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए हैं. उसने पूछा है कि बीजेपी को कैस पता चल गया कि कल चुनावों की तारीख का ऐलान होने वाला है. दरअसल, बीते दिन बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि कल चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा.
BJP को पता था, EC को बना दिया कठपुतली... महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव की तारीखों के ऐलान पर उठे सवाल
मनोज पांडे, राजीव कुमार, हिमंत बिस्वा सरमा

चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान करने जा रहा है. इसकी जानकारी एक बयान जारी कर खुद चुनाव आयोग ने दी है. इस बीच झारखंड चुनाव की तारीखों की घोषणा को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है. उसका कहना है कि बीजेपी ने एक दिन पहले ही बता दिया कि कल चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेगा.

जेएमएम का कहना है कि झारखंड के चुनाव समय से एक महीना पहले हो रहे हैं. उसने कहा, ‘कल भाजपा चुनाव प्रभारी ने कहा- आज चुनावों की घोषणा ECI करेगी…और हुआ भी वही. सब सेट कर दिया है बॉस ने. क्या सीन है.’ जेएमएम ने आयोग से सवाल किया है कि क्या वो इस विषय पर कुछ कहेगा?

 

कांग्रेस ने भी उठाए चुनाव आयोग पर सवाल

झारखंड कांग्रेस के प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा, ‘जब चुनाव आयोग कोई फैसला लेता है तो वो क्यों कठघरे में खड़ा होता है. हमने बार-बार कहा है कि झारखंड में चुनाव की आखिरी तारीख 6 जनवरी है. जब हरियाणा में चुनाव की तारीख 3 नवंबर और महाराष्ट्र में 26 नवंबर थी, तो आपने दोनों चुनाव एक साथ क्यों नहीं कराए? जब आप हमारी बात नहीं सुनते हैं, तो हमें लगता है कि आप राजनीतिक कारणों से या किसी पार्टी विशेष के प्रभाव में ऐसी घोषणाएं करते हैं. फिर भी हम चुनाव आयोग का सम्मान करते हैं. हम पूरी तरह से तैयार हैं और हर स्थिति से अच्छी तरह निपटेंगे.’

‘झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव निष्पक्ष होने की उम्मीद’

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, ‘हरियाणा में निष्पक्ष चुनाव नहीं हुए और लोकतंत्र की हत्या हुई. मुझे उम्मीद है कि झारखंड और महाराष्ट्र में ऐसा नहीं होगा.

झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं, जिसका कार्यकाल 2025 को समाप्त होगा. आयोग ने पिछली बार पांच चरणों में चुनाव करवाया था. 30 नवंबर, 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर, 20 दिसंबर को वोटिंग करवाई गई थी. इसके बाद आयोग ने रिजल्ट घोषित करने की 23 दिसंबर की तारीख तय की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *