ड्रग्स कांड ….. गुजरात-दिल्ली से बरामद खेप का लिंक एक ?

गुजरात-दिल्ली से बरामद खेप का लिंक एक: ड्रग्स कांड में चौंकाने वाला खुलासा, अब कड़ियां जोड़ रही जांच एजेंसियां
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जब आवकार ड्रग प्राइवेट लिमिटेड, जीआईडीसी अंकलेश्वर, भरूच, गुजरात में छापेमारी की गई तो कंपनी परिसर से कुल 518.18 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ(कोकीन) और 2 ड्रम संदिग्ध कच्चा माल जब्त किया गया है।
भारत में बड़े पैमाने पर कोकीन भिजवाने वाला व लंदन में बैठा मास्टर माइंड इस गोरखधंधे में किसी तरह का धोखा नहीं खाना चाहता था। उसने दिल्ली के महिपालपुर व रमेश नगर की तरह गुजरात के अंकलेश्वर, भरूच में एक दवा कंपनी में रखी गई खेप की निगरानी के लिए अपने दो लड़के अमित व मयूर देसले को रखा हुआ था। ये दवा कंपनी अंतरराष्ट्रीय मास्टरमाइंड के कहने पर काम कर रहे थे। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर दवा कंपनी के पार्टनर तीन मालिकों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेकर इनको दिल्ली लेकर आ रही है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से बरामद कोकीन फार्मा सॉल्यूशन सर्विसेज नाम की कंपनी की है और यह आवकार ड्रग लिमिटेड कंपनी से आई थी।

अब तक कुल 12 गिरफ्तारियां
बताया जा रहा है कि कोकीन के ये खेप भी गाजियाबाद व हापुड़ आने वाली थीं। ये भी बताया जा रहा है कि आवकार कंपनी में कोकीन कंटेनर से आती थी। आवकार ड्रग प्राइवेट लिमिटेड दवा बनाने वाली कंपनी है। हालांकि इसका लाइसेंस भी नहीं है। इसमें ऑर्डर पर फुटकर में दवाइयां बनाई जाती थीं। दिल्ली पुलिस ये पता कर रही है कि कंपनी में पीछे कोकीन कहां से आई थी। गुजरात व दिल्ली से बरामद खेप का लिंक एक ही है। इस मामले में अब तक कुल 12 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

दक्षिण अमेरिकी देशों से आने की पूरी संभावना : पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये मादक पदार्थ दक्षिण अमेरिका के किसी देश से भारत आए हैं। समुद्री रास्ते से ये गोवा पहुंचे हैं। इसके बाद इन्हें गुजरात में रखा गया है। गुजरात से कोकीन को गाजियाबाद व हापुड़ पहुंचाया गया है। यहां से ये दिल्ली पहुंची है।

Big disclosure of drug trade consignment recovered from Gujarat-Delhi had only one link
गुजरात में जब्त कोकीन की खेप….
लंदन में बैठे मास्टरमाइंड ने किसी को भेजा
दो अक्तूबर को महिपालपुर से बरामद की गई खेप की निगरानी के लिए जितेंद्र गिल उर्फ जस्सी को भेजा था। इसे अमृतसर एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया गया।
g 10 अक्तूबर को रमेश नगर से बरामद की गई खेप की निगरानी के लिए सविंदर को भेजा गया। सविंदर सुरक्षा एजेंसियों को धोखा देकर आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से फरार होने में कामयाब हो गया।
g गुजरात वाले खेप के लिए अमित और मयूर देसले को दवा कंपनी में काम पर रखा गया था। ये ड्रग्स की सप्लाई पर नजर रखते थे।

पांच गिरफ्तार आरोपी
अंकलेश्वर, भरूच, गुजरात निवासी  विजय भेसनिया पुत्र केशवलाल, मयूर देसले पुत्र मोतीलाल देसले, जीआईडीसी, भरूच गुजरात निवासी अश्वनी रमानी पुत्र केशुभाई रमानी, ब्रिजेश कोठिया पुत्र जयंतीलाल कोठिया और रुद्राक्ष वैकुंठ क्रॉस रोड, वडोदरा, गुजरात निवासी अमित पुत्र जगदीश भाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *