मोहन सरकार को शराब कारोबारियों की चिंता !
मोहन सरकार को शराब कारोबारियों की चिंता
मंत्री जी ने बुलाई बैठक, अब ऐसे भरेगा एमपी का खजाना
MP Government: मध्य प्रदेश सरकार को अपना खजाना भरने के लिए अब नशे का कारोबार भी मुफीद लग रहा है। शराब कारोबारियों की चिंता इतनी कि अब वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने शराब कारोबारियों की बैठक आयोजित की है…
ड्रग माफिया से रिश्ते पर भी घिरे थे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा
डिप्टी सीएम देवड़ा हाल ही में ड्रग माफिया से रिश्ते के कारण चर्चा में रहे। भोपाल में एमडी ड्रग के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ होने पर प्रदेश की किरकिरी हुई। ड्रग सप्लायर के साथ देवड़ा का फोटो सामने आया। इस पर भी सवाल उठे।
सवालों में घिरी बैठक
शराब कारोबारियों के साथ बैठक और उनसे ही लिए जाने वाले सुझाव पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारों का कहना है, सरकार को आम लोगों से भी राय लेनी चाहिए, क्योंकि शराब से सबसे ज्यादा वे ही परेशान होते हैं।
आयुक्त ने माना राजस्व वृद्धि के प्रयास
…….अभिजीत अग्रवाल, आयुक्त, आबकारी की सीधी बातचीत
वाणिज्यिक कर मंत्री ने शराब कारोबारियों की बैठक बुलाई है?
मंत्री ने नहीं बुलाई, अध्यक्षता वाणिज्यिक कर मंत्री करेंगे।
नई शराब नीति बनानी है, इसलिए कारोबार में दिकत जानने का प्रयास है। नीति मामले में सुझाव लेंगे। राजस्व वृद्धि का भी प्रयास है।
ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।