इंदौर में ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर पर अवैध वसूली !
नेमावर रोड स्थित वेदांती व्हीकल फिटनेस स्टेशन जुलाई में शुरू हुआ था…
- अवैध राशि देने पर बगैर जांच दिया जा रहा फिटनेस।
- रुपये नहीं देने पर वाहनों को किया जा रहा अनफिट।
- इंदौर शहर में करीब 3 माह पहले शुरू हुआ था सेंटर।
इंदौर। नेमावर रोड स्थित ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन में फिटनेस के लिए होने वाली अवैध वसूली को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और परिवहन आयुक्त को शिकायत की है। ट्रांसपोटरों ने शिकायत में आरोप लगाए कि ऑटोमेटेड सेंटर पर वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट देने के लिए तीन से चार हजार रुपये अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं। रुपये नहीं देने वाले वाहनों को फिटनेस में फेल कर दिया जाता है।
इंदौर में वाहनों की फिटनेस का जिम्मा नेमावर रोड स्थित वेदांती व्हीकल फिटनेस स्टेशन को जुलाई में दिया गया था। इसके बाद परिवहन कार्यालय इंदौर में फिटनेस का काम पूरी तरह से बंद कर दिया गया।
तीन माह में ही इंदौर ट्रक आपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने वेदांती सेंटर पर वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत की है। एसोसिएशन के सचिव मोहित डाभी का कहना है कि वेदांती सेंटर पर वाहनों के फिटनेस बगैर जांच के दिए जा रहे है।
राशि नहीं देने पर वाहनों को फिटनेस में फेल कर दिया जाता है। आठ दिन बाद वाहन चालक को 1200 रुपये की राशि जमा कर फिर अपाइंटमेंट लेना होता है। सेंटर पर ऑटो से लेकर ट्रक और बसों से अवैध वसूली हो रही है, जो एक से चार हजार रुपये तक है।
इसलिए किया था लागू
ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन को वाहनों की फिटनेस मैन्युअली के बजाय ऑटोमेटेड सिस्टम से करने के लिए लागू किया गया था। यहां बने एक ट्रैक से वाहनों को गुजारा जाता है, ताकि वाहन के बाहरी हिस्सों से लेकर आंतरिक पुर्जा तक का परीक्षण सिस्टम खुद करे। अनफिट वाहनों को फिटनेस नहीं मिले और फिट वाहन ही सड़कों पर चल सकें, लेकिन अब यहां भी अवैध राशि लेकर फिटनेस जारी करने के आरोप लगने लगे हैं।
टेस्ट में फेल कर दिया जाता है
परिवहन मंत्री और आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है कि वेदांती व्हीकल फिटनेस स्टेशन पर वाहनों से फिटनेस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। शुल्क नहीं देने पर वाहनों को टेस्ट में फेल कर दिया जाता है। आटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन में टेस्ट किए बगैर वाहनों का फिटनेस किया जा रहा है। ट्रकों से तीन से चार हजार रुपये वसूल रहे हैं। – सीएल मुकाती, अध्यक्ष इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन
पूरी प्रक्रिया के अनुसार हो रही जांच
सेंटर पर प्रतिदिन अपाइंटमेंट लेने वाले वाहनों का फिटनेस किया जा रहा है। वाहनों का फिटनेस पूरी प्रक्रिया के अनुसार किया जा रहा है। किसी तरह की अवैध वसूली नहीं हो रही। मशीनों से जांच कर फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं। – मनोज दुकिया, मैनेजर, वेदांती व्हीकल फिटनेस स्टेशन