लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित !

NIA: लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित; एनआईए ने 2022 के मामलों में दाखिल की चार्जशीट

NIA announced bounty of Rs 10 lakhs for gangster Lawrence Bishnoi's brother Anmol Bishnoi know updates
लारेंस बिश्नोई और उसका भाई अनमोल बिश्नोई। – फोटो : ani

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने अनमोल के खिलाफ साल 2022 में  दर्ज दो एनआईए मामलों में भी आरोप पत्र दायर किया है। बता दें कि एनआईए ने ये कार्रवाई तब की है, जब हाल ही में मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाला शूटर अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। 

कौन है अनमोल बिश्नोई
गुजरात की साबरमती जेल में बंद लारेंस का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू अमेरिका में रहता है। वह वहीं से लारेंस के इशारे अपराध को अंजाम देता है। पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल आरोपी है। बीते साल भी उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था। इनमें यह भी कहा गया है कि अनमोल अपने ठिकाने बदलता रहता है। उस पर करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वह जोधपुर की जेल में सजा भी काट चुका है।  2021 में सात अक्तूबर को उसे रिहा किया गया था।  

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी जुड़ रहे अनमोल के तार
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार वाली एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी को 12 अक्तूबर को देर रात गोली मार कर हत्या करने के मामले में भी अनमोल बिश्नोई के तार जुड़ रहे हैं। हाल ही में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को लेकर एक और नया दावा किया था। मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने से पहले शूटर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। इतना ही नहीं इन तीन आरोपियों ने अनमोल से स्नैपचेट के जरिए बात की थी। 

लारेंस के गैंग में अनमोल का अहम रोल
कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के गैंग को संचालित करने में उसके भाई अनमोल बिश्नोई का अहम रोल है। कहा जाता है कि अवैध रूप से भारत से भागने के बाद अनमोल विदेश में रहकर जबरन वसूली, हवाला जैसे काम को अंजाम देता है। इसके साथ ही गैंग के लोगों के लिए पैसे और खर्च का भी इंतजाम भी उसके ही जिम्मे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लारेंस के भाई अनमोल और सचिन गैंग के रोजाना के कामों को देखते हैं, वहीं गोल्डी बराड़ वैश्विक स्तर पर आपराधिक सिंडीकेट चलाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *