अमूल के नाम पर नकली घी, कंपनी ने बताया- कैसे करें असली की पहचान?
त्योहारों के आसपास मिलावटखोरों के गैंग सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में लोग अगर सतर्क नहीं है तो असली के नाम पर नकली सामान हाथ लगेगा। नकली उत्पाद बेहद खतरनाक होते हैं। इनका स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अब दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल ने भी अपने घी के प्रति लोगों को जागरूक किया है। कंपनी ने यह बताया कि कैसे लोग असली और नकली पैकिंग की पहचान करें।
- अपने ब्रांड के नकली घी को लेकर अमूल ने लोगों को किया आगाह।
- कंपनी ने एडवाइजरी जारी कर साझा की नकली घी पैक की तस्वीर।
- कहा- घी के लिए डुप्लीकेशन प्रूफ कार्टन पैक का करते हैं उपयोग।
एक लीटर रिफिल घी पैक का निर्माण बंद
कंपनी ने जारी की तस्वीरें
डुप्लीकेशन प्रूफ कार्टन पैकेजिंग किसी भी प्रकार की मिलावट को रोकने में मदद करता है। इसे अत्याधुनिक आईएसओ प्रमाणपत्र डेयरी में एसेप्टिक फिलिंग मशीनों का उपयोग करके पैक किया जाता है। अमूल घी टिन, पाउच और जार पैकेजिंग में भी उपलब्ध है।अमूल ने जनहित में एक्स पर जारी एडवाइजरी में ग्राहकों से नकली अमूल घी पैकेजिंग के बारे में जागरूक रहने का आग्रह किया है। कंपनी ने नकली उत्पाद का बेहतर अंदाजा लगाने में लोगों की मदद के लिए पोस्ट में ”एक-लीटर रिफिल पैक में नकली घी” की तस्वीर जारी की है।
(अमूल घी का असली पैक)
नकली घी से सावधान, सेहत पर पड़ेगा भारी
हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस में कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बना नकली घी पकड़ा गया। प्रशासन ने जब दो स्थानों पर छापा मारा तो बरामद घी देखकर हैरान रह गया। इसके बाद दोनों मकानों को सील किया गया। मौके से कई कंपनियों का नकली पैकिंग मैटेरियल भी पकड़ा गया।