अमूल के नाम पर नकली घी, कंपनी ने बताया- कैसे करें असली की पहचान?

त्योहारों के आसपास मिलावटखोरों के गैंग सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में लोग अगर सतर्क नहीं है तो असली के नाम पर नकली सामान हाथ लगेगा। नकली उत्पाद बेहद खतरनाक होते हैं। इनका स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अब दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल ने भी अपने घी के प्रति लोगों को जागरूक किया है। कंपनी ने यह बताया कि कैसे लोग असली और नकली पैकिंग की पहचान करें।Hero Image

अमूल घी के असली पैक। ( फोटो- अमूल)
  1. अपने ब्रांड के नकली घी को लेकर अमूल ने लोगों को किया आगाह।
  2. कंपनी ने एडवाइजरी जारी कर साझा की नकली घी पैक की तस्वीर।
  3. कहा- घी के लिए डुप्लीकेशन प्रूफ कार्टन पैक का करते हैं उपयोग।
 नई दिल्ली। अमूल देश का लोकप्रिय डेयरी ब्रांड है। देश के लोगों को अमूल पर भरोसा है। इस समय जब दीवाली का पर्व आने वाला है अमूल के घी की मांग बढ़ गई है। ऐसे में बहुत से ठग अमूल के साख का फायदा उठाकर बाजार में अमूल के नकली घी बेच रहे हैं। इसे एक लीटर वाले रिफिल पैक में बेचा जा रहा है। देश के लोगों के बीच अपनी साख को हो रहे नुकसान के मद्देनजर कंपनी ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ग्राहकों के लिए चेतावनी जारी की है।

एक लीटर रिफिल घी पैक का निर्माण बंद
कंपनी ने बताया कि ग्राहक नकली और असली अमूल घी की पहचान कैसे करें। एडवाइजरी में कहा गया है कि अमूल के नाम से एक लीटर रिफिल पैक में मिलावटी घी बेचा जा रहा है। कंपनी ने तीन साल से अधिक समय से एक लीटर रिफिल घी पैक का निर्माण बंद कर दिया है। अमूल मिलावट को रोकने और घी के लिए अब डुप्लीकेशन प्रूफ कार्टन पैक का उपयोग करती है।
(नकली पैकेट की फोटो)

कंपनी ने जारी की तस्वीरें

डुप्लीकेशन प्रूफ कार्टन पैकेजिंग किसी भी प्रकार की मिलावट को रोकने में मदद करता है। इसे अत्याधुनिक आईएसओ प्रमाणपत्र डेयरी में एसेप्टिक फिलिंग मशीनों का उपयोग करके पैक किया जाता है। अमूल घी टिन, पाउच और जार पैकेजिंग में भी उपलब्ध है।अमूल ने जनहित में एक्स पर जारी एडवाइजरी में ग्राहकों से नकली अमूल घी पैकेजिंग के बारे में जागरूक रहने का आग्रह किया है। कंपनी ने नकली उत्पाद का बेहतर अंदाजा लगाने में लोगों की मदद के लिए पोस्ट में ”एक-लीटर रिफिल पैक में नकली घी” की तस्वीर जारी की है।

 

(अमूल घी का असली पैक)

नकली घी से सावधान, सेहत पर पड़ेगा भारी

हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस में कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बना नकली घी पकड़ा गया। प्रशासन ने जब दो स्थानों पर छापा मारा तो बरामद घी देखकर हैरान रह गया। इसके बाद दोनों मकानों को सील किया गया। मौके से कई कंपनियों का नकली पैकिंग मैटेरियल भी पकड़ा गया।

नकली घी स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इससे शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ सकती है। ह्रदय रोग का खतरा भी रहता है। फिजिशियन डॉ. अवधेश ने मुताबिक नकली घी कैंसर का भी जोखिम बढ़ा सकता है, क्योंकि इनमें हानिकारक केमिकल्स का उपयोग होता है। नकली घी लिवर और किडनी तक को डैमेज कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *