अब्दुल्ला-महबूबा पर लगा PSA तो अधीर रंजन चौधरी बोले- कश्मीर भौगोलिक तौर पर हमारे साथ है, मगर…
पब्लिक सेफ्टी एक्ट यानी जन सुरक्षा कानून के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती पर मामला दर्ज किए जाने को लेकर सियासत गरमा गई है। दोनों नेताओं पर दर्ज मामले को लेकर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बाद अब अधीर रंजन चौधरी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है और उनकी मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कश्मीर फिजिकली (भौगोलिक तौर पर) हमारे साथ हैं, मगर भावनात्मक तौर पर नहीं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी न कहा, ‘ प्रधानमंत्री ने कल संसद में उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को लेकर बोला और उनके खिलाफ रात में पब्लिक सेफ्टी कानून के तहत मामला दर्ज हो गया। आप इस तरह से कश्मीर पर शासन नहीं कर सकते। कश्मीर फिजिकली हमारे साथ है, मगर भावनात्मक रूप से हमारे साथ नहीं।’
Adhir Ranjan Chowdhury, Congress: Prime Minister spoke against Omar Abdullah & Mehbooba Mufti in Parliament yesterday & they were charged with Public Safety Act (PSA) at night. You cannot govern Kashmir like this. Physically Kashmir is with us but not emotionally.
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किए जाने की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि बिना किसी आरोप के कार्रवाई करना लोकतंत्र में एक घटिया कदम है।
पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और अन्य के खिलाफ पीएसए की क्रूर कार्रवाई से हैरान हूं। आरोपों के बिना किसी पर कार्रवाई लोकतंत्र में सबसे घटिया कदम है।’ चिदंबरम ने सवाल किया, ”जब अन्यायपूर्ण कानून पारित किए जाते हैं या अन्यायपूर्ण कानून लागू किए जाते हैं, तो लोगों के पास शांति से विरोध करने के अलावा क्या विकल्प होता है?’
दरअसल, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की छह महीने की ‘एहतियातन हिरासत’ पूरी होने से महज कुछ घंटे पहले गुरुवार (छह फरवरी) को उनके खिलाफ जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया। इससे पहले दिन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के महासचिव और पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर और पीडीपी के वरिष्ठ नेता सरताज मदनी पर भी पीएसए लगाया गया।