MP: राजधानी भोपाल में भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 गिरफ्तार, 14 पर FIR
भोपाल: कमलनाथ सरकार के आदेश पर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है. राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
पूरा मामला थाना कोहेफिजा का है. जहां फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर बेची गई करोड़ों की जमीन के मामले में कार्रवाई की गई है. तिलक नगर सोसायटी की जमीन पर हुए घोटाले में 14 लोगों पर धारा 420 के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं, 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, 93 एकड़ जमीन के फर्जी पेपर बनाकर 1700 परिवारों की फर्जी रजिस्ट्री करा दी गई. साथ ही, करीब 15 एकड़ को 93 एकड़ जमीन बताकर हजारों लोगों को ठगा गया. इस संबंध में पुलिस ने 5 भूमाफिया शफीक मोहम्मद, रंजीत सिंह, कर्नल भूपेंद्र सिंह, मो.शरीफ खान और रफीक मोहम्मद को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने तिलक गृह निर्माण सोसायटी के दफ्तर से लाखों दस्तावेज भी जब्त किए हैं.