Twitter पर वीडियो पोस्ट कर बुरे फंसे सीएम केजरीवाल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किए गए एक वीडियो को लेकर नोटिस जारी किया. आयोग ने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन था. आयोग ने केजरीवाल से शनिवार शाम 5 बजे तक अपना जवाब देने को कहा है.

बीजेपी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक शिकायत दी थी, जिसमें कहा गया था कि आम आदमी पार्टी के समर्थक फर्जी दस्तावेज बांटकर बीजेपी की छवि खराब कर रहे हैं. शिकायत में कहा गया कि ‘दिल्ली के शोले’ नाम से एक वीडियो बनाया गया था, जिसमें हैशटेग था ‘शोले स्पूफ/ अरविंद केजरीवाल/ बियोंड डस्ट वीडिओज़

ANI

@ANI

Election Commission issues notice to Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal over a video he uploaded on his Twitter account. Commission said it was a violation of the Model Code of Conduct (MCC).

View image on Twitter

चुनाव आयोग में दी गई अर्जी में बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल और उनके दफ्तर के लोगों ने बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’ के वीडियो के जरिए एक साजिश के तहत उनकी पार्टी प्रमुख नेताओं की छवि धूमिल करने की कोशिश की.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फर्जी कागजातों के जरिए छवि खराब करने की कोशिश के मामले में आम आदमी पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

जीत की हैट्रिक लगा कर दिल्ली की सत्त्ता पाने की चाह रखने वाले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के नई दिल्ली विधानसभा में सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार उन्हें चुनौती दे रहे है. नई दिल्ली विधानसभा में भाजपा,कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के अलावा इस बार बीएसपी समेत 25 उम्मीदवार दंभ भर रहे है. खास बात ये है कि इन पार्टियों का नाम और चुनाव चिन्ह ऐसा है जो आपका ध्यान अपनी तरह जरूर खींचेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *