योगी सरकार में एक और जिले के नाम को बदलने की तैयारी, अबकी बार इस जिले की बारी
लखनऊ: योगी सरकार में एक और जिले के नाम को बदले जाने की तैयारी है. मुगलसराय, इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद अब सरकार बस्ती जिले का नाम बदलने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, बस्ती जिले को वशिष्ठ नगर किए जाने के प्रस्ताव पर विचार चल रहा है.
जिलाधिकारी बस्ती की रिपोर्ट के बाद राजस्व परिषद ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले का नाम बदलने के लिए जिलाधिकारी से एक करोड़ के खर्च का ब्यौरा भी मांगा गया है. खर्च का ब्यौरा मिलने पर शासन द्वारा प्रस्ताव तैयार होगा.
बता दें कि, बीजेपी के स्थानीय सांसद और विधायक बस्ती के नाम को बदलने की मांग कर चुके हैं. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ बस्ती मेडिकल कॉलेज के नाम को महर्षि वशिष्ठ के नाम पर करने की घोषणा कर चुके हैं.
गौरतलब है कि, इससे पहले योगी सरकार मुगलसराय जिले का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और अयोध्या कर चुकी है.