‘ट्रंप राष्ट्रपति बनने वाले पहले अपराधी’ !

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लकिन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास रच दिया। ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले अमेरिका के इतिहास के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति होंगे। दरअसल 20 जनवरी को जब ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे तो उनकी उम्र 78 साल 221 दिन होगी। वहीं उनकी जीत पर दुनियाभर के बड़े मीडिया संस्थानों ने अपने-अपने तरीके से कवर किया और हैडिंग दीं।

Hero Image
दुनियाभर के मीडिया ने कैसे कवर किया अमेरिकी चुनाव
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लकिन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास रच दिया और चुनाव में जीत हासिल कर ली। इसी के साथ ट्रंप दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। बतौर रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप का यह तीसरा चुनाव था। ट्रंप, राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले अमेरिका के इतिहास के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति होंगे। दरअसल, 20 जनवरी को जब ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे तो उनकी उम्र 78 साल 221 दिन होगी। वहीं, उनकी जीत पर दुनियाभर के बड़े मीडिया संस्थानों ने अपने-अपने तरीके से कवर किया और हैडिंग दीं।

माना जा रहा था कि ट्रंप की वापसी मुश्किल होगी क्योंकि उनके पिछले कार्यकाल में कैपिटल हिल हिंसा को लेकर हजारों सवाल उठे थे और सीएनएन और फॉक्स न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों पर ट्रंप की सीधी लड़ाई हुई थी। लेकिन ट्रंप की जीत पर न्यूयॉर्क टाइम्स से लेकर फॉक्स न्यूज ने अपने अपने तरीके से हैडिंग दी।

न्यूयॉर्क टाइम्स

न्यूयॉर्क टाइम्स अमेरिका का सबसे प्रतिष्ठित अखबार माना जाता है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी कवरेज कुछ इस प्रकार की…

”ट्रंप की सत्ता में शानदार वापसी”

“ट्रंप की जीत ने राष्ट्र के लिए अनिश्चितता के युग की शुरुआत की”“डोनाल्ड ट्रप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराने के लिए अप्रवासियों के डर और आर्थिक चिंताओं का सहारा लिया।”

इसी के साथ न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रंप के अभियानों पर सीधे तौर पर कटाक्ष किए थे और उनकी इस जीत को “असाधारण राजनीतिक उपलब्धि” घोषित किया।वाशिंगटन पोस्ट

वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी कवरेज कुछ इस प्रकार की…
“ट्रंप जीते, लगातार दो बार जीत हासिल करने वाले दूसरे राष्ट्रपति बने”

“ट्रंप राष्ट्रपति बनने वाले पहले अपराधी”एसोसिएटेड प्रेस और एडिसन रिसर्च के अनुसार, “डोनाल्ड ट्रंप ने विस्कॉन्सिन जीतकर राष्ट्रपति पद की दौड़ जीती। कमला हैरिस पर उनकी जीत अमेरिकी इतिहास में केवल दूसरी बार है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति ने लगातार कार्यकाल नहीं जीता है।”

लॉस एंजिल्स टाइम्स

लॉस एंजिल्स टाइम्स ने अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपनी कवरेज कुछ इस प्रकार की…
“ट्रंप 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए”

“डोनाल्ड ट्रंप, ऐसे जिन पर दो बार महाभियोग चला, आपराधिक रूप से दोषी पूर्व राष्ट्रपति और 2024 के अभियान के दौरान हत्या के दो प्रयासों से बच गए, उनको व्हाइट हाउस में वापस वोट दिया गया है।”

फॉक्स न्यूज

फॉक्स न्यूज ने अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपनी कवरेज कुछ इस प्रकार की…


“राष्ट्रपति चुनाव जीत के बाद ट्रंप ने ‘अमेरिका के स्वर्ण युग’ की शुरुआत करने की कसम खाई”
वहीं, फॉक्स न्यूज ट्रम्प की जीत की घोषणा करने वाला पहला प्रमुख मीडिया संस्थान था, जिसने आधी रात के तुरंत बाद इसके बारे में बताया था।

सीएनएन

सीएनएनस से ट्रंप की कई साल तक सीधे लड़ाई रही। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी। उनके चुनाव को लेकर सीएनएन ने लिखा कि….


“ट्रंप ने दोबारा सत्ता हासिल की”
सीएनएन की रिपोर्टिंग ने ट्रंप की जीत के ऐतिहासिक महत्व पर जोर दिया और इसे एक उल्लेखनीय राजनीतिक वापसी बताया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना जैसे प्रमुख युद्ध के मैदानों को जीतकर डेमोक्रेटिक की रणनीतियों को ध्वस्त कर दिया, जो पहले 2020 में डेमोक्रेटिक की ओर झुका हुआ था।

संयुक्त राज्य अमरीका

“ट्रम्प ने व्हाइट हाउस पर कब्जा जमाया, डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार राजनीतिक वापसी के साथ राष्ट्रपति पद जीता”

वॉल स्ट्रीट जर्नल

“डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। पूर्व राष्ट्रपति एक सदी से भी अधिक समय में व्हाइट हाउस को खोने के बाद दोबारा हासिल करने वाले पहले राष्ट्रपति हैं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *