#VoteDaleDilli Live Updates: सुबह सुबह सुस्त रही मतदान की रफ्तार, जानिए पहले घंटे में हुई कितने प्रतिशत वोटिंग

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Election 2020) की 70 सीटों के लिए मतदान (voting) शुरू हो गया है. दिल्ली के 1.47 करोड़ मतदाता (Voters) आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल नई सरकार चुनने के लिए करेंगे. राष्ट्रीय राजधानी में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

दिल्ली पुलिस, होमगार्ड सहित अर्धसैनिक बल के 75 हजार से ज्यादा हथियारबंद जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं. राज्य चुनाव मुख्यालय (कश्मीरी गेट) परिसर के प्रथम मंजिल पर बेहद महत्वपूर्ण कंट्रोल रूम स्थापित किया गया जिससे पूरी दिल्ली पर नजर रखी जाएगी. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 67 जबकि बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें मिली थीं. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.

8 फ़रवरी 2020, 09:42 बजे

केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, ‘सब जगह बीजेपी और मोदी जी की तरफ लोगो का उत्साह है ,आयुष्मान भारत की योजना को दिल्ली सरकार ने लागू नहीं किया ,मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर गुमराह कर रहे है मोहल्ला क्लीनिंग से गन्दा कुछ नहीं ,स्कूल 500 बोला एक नहीं बनाया ,यमुना अभी तक गन्दी है ,पिछले वादे गायब हो गए गए है .देश को तय करना है की वो देश विरोधी लोगो के आठ है या मोदी जी के साथ जहा एक तरफ मोदी जी का विशाल नेतृत्व और काम है 70 सालो का काम जो कर दिया जो 70 सालों से नहीं हुआ ,अब मंदिर का निर्माण शुरू हो गया …370 धारा को हटाना कोई छोटी बात नहीं हमलोग ये सपने में देखा सोचते थे.’

 

8 फ़रवरी 2020, 09:25 बजे

बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने भी डाला वोट. कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देकर आए हैं.’

Kapil Mishra

@KapilMishra_IND

माँ और जीवनसाथी के साथ

हम वोट डालकर आये हैं
सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत दे कर आये हैं

View image on Twitter

8 फ़रवरी 2020, 09:20 बजे

राजधानी दिल्ली में शनिवार के दिन वोटिंग की सुस्त रफ्तार देखने को मिली. सुबह 9 बजे तक 0.75 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें कि आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.

8 फ़रवरी 2020, 09:18 बजे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे. डॉ हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रतन देवी पब्लिक स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता बीजेपी का साथ देगी.

ANI

@ANI

Delhi: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan along with his mother arrive at Ratan Devi Public School in Krishna Nagar to cast their votes; BJP’s Anil Goel and Congress’s Ashok Walia contesting from here against AAP’s sitting MLA and candidate SK Bagga

View image on TwitterView image on Twitter

8 फ़रवरी 2020, 09:10 बजे

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस आर भानुमति ने एनडीएमसी तुगलक क्रिसेंट रोड स्थित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

ANI

@ANI

Delhi: Justice R. Bhanumati arrives at NDMC School of Science & Humanities Education at Tuglak Cresent Road, to cast her vote in .

View image on Twitter

8 फ़रवरी 2020, 09:08 बजे

बीजेपी नेता और सांसद प्रवेश वर्मा ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पोलिंस स्टेशन में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

ANI

@ANI

Delhi: BJP MP Parvesh Verma casts his vote at a polling station in Matiala assembly constituency; BJP and Congress have fielded Rajesh Gehlot and Sumesh Shokeen from the constituency, respectively. Gulab Singh Yadav of AAP is the current MLA and party’s candidate from Matiala

View image on Twitter

8 फ़रवरी 2020, 09:04 बजे

शाहीन बाग में भी वोटरों की लंबी कतारें दिखाई दी. शाहीन पब्लिक स्कूल में सुबह से वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिली. ओखला विधानसभा में आने वाले इस पोलिंग स्टेशन में आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह, कांग्रेस के परवेज हाशमी, बीजेपी के ब्रह्म सिंह बिधूड़ी मैदान में है.

ANI

@ANI

A queue of voters at a polling booth in Shaheen Public School in Shaheen Bagh, Okhla. AAP’s Amanatullah is the sitting MLA and 2020 candidate of the party, he is up against Congress’s Parvez Hashmi and BJP’s Brahm Singh Bidhuri.

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

8 फ़रवरी 2020, 08:56 बजे

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल तुगलक क्रिसेंट में सुबह सुबह पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा, ‘यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह पहले मतदान करें.’

ANI

@ANI

Delhi: External Affairs Minister Dr S Jaishankar has cast his vote at the polling station set up at NDMC School of Science & Humanities Education at Tuglak Cresent. He says, “it is basic duty of every citizen to vote. It is important to get out there and contribute.”

View image on Twitter

8 फ़रवरी 2020, 08:20 बजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं.’

Narendra Modi

@narendramodi

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।

Urging the people of Delhi, especially my young friends, to vote in record numbers.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह सुबह 10:30 बजे निर्माण भवन पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचेंगे.

 

8 फ़रवरी 2020, 08:13 बजे

कृष्णा नगर असेंबली सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ अनिल सिंह मतदान करने पहुंचे.

ANI

@ANI

Delhi: Bharatiya Janata Party candidate from Krishna Nagar Assembly constituency, Dr. Anil Goel, says, “I am confident that in the next 5 years Delhi will have ‘Saaf paani, saaf hawa aur saaf vyavhaar’.

View image on Twitter

8 फ़रवरी 2020, 08:10 बजे

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश त्रिपाठी पर भाजपा के गुंडों ने हमला कर दिया है. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

8 फ़रवरी 2020, 08:02 बजे

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता राम माधव झंडेवालान में पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे.

ANI

@ANI

Delhi: Bharatiya Janata Party leader Ram Madhav arrives at a polling station in Jhandewalan area, in Karol Bagh assembly constituency. AAP has fielded its sitting MLA Vishesh Ravi from here. BJP’s Yogendra Chandolia & Congress’ Gaurav Dhanak are contesting from here.

View image on TwitterView image on Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *