महाकुंभ में बनेंगे चार गिनीज विश्व रिकॉर्ड, तंबुओं की नगरी इस वजह से पूरी दुनिया को करेगी अचंभित
तंबुओं की इस नगरी में श्रद्धालुओं की संख्या व भीड़ प्रबंधन पूरी दुनिया को अचंभित करती है तो शिक्षण संस्थाओं के लिए शोध का विषय भी है।
महाकुंभ के मद्देनजर तेजी से हो रहा पांटून पुल का निर्माण…
महाकुंभ-2025 आयोजन के दौरान संगम की रेती पर चार गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनेंगे। इनके माध्यम से पूरे विश्व को स्वच्छता एवं पर्यावरण सरंक्षण का संदेश भी दिया जाएगा।
तंबुओं की इस नगरी में श्रद्धालुओं की संख्या व भीड़ प्रबंधन पूरी दुनिया को अचंभित करती है तो शिक्षण संस्थाओं के लिए शोध का विषय भी है। इस दिव्यता व भव्यता के बीच मेला प्रशासन कई अनोखे रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। कुंभ-2019 में तीन विश्व रिकॉर्ड बने थे। इनमें से दो रिकॉर्ड तो इसी महाकुंभ में टूट जाएंगे। वहीं, दो नए रिकॉर्ड बनाए जाएंगे।
स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित महाकुंभ का मूल लक्ष्य है। इसी को ध्यान में रखकर इस बार चार गिनीज बुक रिकॉर्ड बनाने की योजना है। कुंभ-2019 में भी तीन रिकॉर्ड बने थे। इसके लिए जरूरी प्रक्रिया के साथ तैयारी शुरू कर दी गई है। -विजय किरन आनंद, मेलाधिकारी
ये हैं रिकॉर्ड – 4.87 करोड़ रुपये होंगे सभी 04 रिकॉर्ड बनाने में -15000 कर्मचारी अलग-अलग स्थानों पर एक साथ करेंगे सफाई -10 किमी में नदी के किनारे चलेगा सफाई अभियान -10000 कर्मचारियों ने कुंभ-2019 में एक साथ की थी सफाई -1000 ई-रिक्शा की निकाली जाएगी परेड -500 बसें एक साथ चलाई गईं थीं कुंभ-2019 में -10000 लोग 08 घंटे अपने हाथों की बनाएं छाप -300 कर्मचारी सफाई के लिए नदी में एक साथ