जम्मू-कश्मीर में 119 आतंकी सक्रिय, इनमें से अधिकांश पाकिस्तानी ?

जम्मू-कश्मीर में 119 आतंकी सक्रिय, इनमें से अधिकांश पाकिस्तानी; इस साल अब तक 61 दहशतगर्द ढेर
इन आतंकियों के गतिविधियां चलाने और भर्ती करने के तौर तरीकों में भी बदलाव देखा जा रहा है। आतंकी सीमा पर घुसपैठ से अधिक आतंरिक इलाकों में हमले कर रहे हैं।
119 terrorists active in Jammu and Kashmir, 95 of the foreign terrorists are Pakistanis
सुरक्षाबल – फोटो : एजेंसी

जम्मू-कश्मीर में बड़े स्तर पर विदेशी आतंकी सक्रिय हैं। इन आतंकियों के गतिविधियां चलाने और भर्ती करने के तौर तरीकों में भी बदलाव देखा जा रहा है। आतंकी सीमा पर घुसपैठ से अधिक आतंरिक इलाकों में हमले कर रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि आतंकियों को स्थानीय समर्थन कम मिल रहा है और इनके खिलाफ सटीक ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि प्रदेश में 119 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें से 79 पीर पंजाल में हैं। जिनमें 18 स्थानीय और 61 पाकिस्तानी हैं। पीर पंजाल के दक्षिण में 40 सक्रिय आतंकी हैं। इनमें 34 पाकिस्तानी नागरिक हैं, जबकि केवल 6 स्थानीय आतंकी हैं।

इस वर्ष 61 आतंकी मारे गए
सूत्रों के अनुसार मौजूदा वर्ष में अब तक 25 आतंकी घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में 24 जवान बलिदान हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 27 बलिदान हुए थे। इस वर्ष 61 आतंकी भी मारे गए। इनमें 45 अंदरूनी इलाकों में और 16 नियंत्रण रेखा पर ढेर हुए। इनमें 21 पाकिस्तानी थे।

आतंकियों के खिलाफ सतर्कता के साथ तेज करें अभियान : उत्तरी कमान प्रमुख

उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने मंगलवार को व्हाइट नाइट कोर जम्मू का दौरा किया। उन्होंने यहां सैन्य परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। उत्तरी कमान प्रमुख ने सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ सतर्कता के साथ अभियान तेज करने के निर्देश दिए।

जीओसी-इन सी का यह दौरा अहम माना जा रहा है, क्योंकि पिछले पांच दिनों से लगातार आतंकी वारदात बढ़ रहीं हैं। किश्तवाड़ में इस दौरान दो घटनाओं में एक जेसीओ बलिदान हो गए, जबकि दो ग्राम रक्षा गार्डों की दहशतगर्दों ने हत्या कर दी। आतंकियों की तलाश में सेना विशेष ऑपरेशन चला रही है।

सेना ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि उत्तरी कमान प्रमुख ने सेना को आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यावसायिकता और सतर्कता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए कहा है। उन्होंने खतरों को खत्म करने के लिए सभी हितधारकों के बीच घनिष्ठ तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सतर्क रहें।

व्हाइट नाइट कोर के जीओसी ने किया किश्तवाड़ का दौरा

बता दें कि रविवार को किश्तवाड़ के केशवान जंगल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना की स्पेशल फोर्स के जेसीओ राकेश कुमार बलिदान हो गए थे। हमले में तीन जवान घायल हुए हैं, जिनका जीओसी-इन सी ने हालचाल पूछा है। वहीं, व्हाइट नाइट कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने भी किश्तवाड़ सेक्टर का दौरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *