26/11 Attack: मुंबई को दहलाने की साजिश से लेकर 60 घंटों की दहशतगर्दी तक, तस्वीरों के जरिए जानें सब कुछ
26/11 Terror Attack: आतंकियों ने मुंबई पहुंचने के लिए नावों का भी इस्तेमाल किया था। आतंकियों ने मुंबई आने के लिए जिस नाव का इस्तेमाल किया था, उसे लश्कर के आतंकियों ने कराची की एक दुकान से खरीदा गया था।
Mumbai Attack –
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले की रविवार को 16वीं बरसी है। पाकिस्तान से नाव में आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने करीब 60 घंटे तक मायानगरी को बंधक बनाए रखा था। आतंकियों ने इस दौरान 160 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने नौ आतंकियों को मौके पर ढेर कर दिया था, जबकि एक आतंकी अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया था।
आज हम आपको ग्राफिक्स के जरिए बता रहे हैं कि मुंबई में उस दिन क्या हुआ था…? मुंबई में किन जगहों पर हमले हुए थे? किन आतंकियों ने हमला किया था? जवाबी कार्रवाई क्या हुई थी? घटनास्थलों से क्या बरामद हुआ था?